MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina kaif) 9 दिसंबर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी करने जा रही हैं। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 7 दिसंबर से प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी। 38 साल की कैटरीना कैफ (Katrina kaif) उम्र में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से 5 साल बड़ी हैं। विक्की कौशल अभी 33 साल के हैं। वैसे, बॉलीवुड में छोटी उम्र के लड़कों से शादी करना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु, उर्मिला मातोंडकर समेत कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने खुद से कई साल छोटे शख्स को अपना पति बनाया। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में।  

4 Min read
Asianet News Hindi
Published : Dec 06 2021, 12:35 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
19

ऐश्वर्या राय
पति : अभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से उम्र में 2 साल बड़ी हैं। कपल ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी की थी। ऐश्वर्या अब 10 साल की बेटी आराध्या की मां हैं। ऐश्वर्या की शादी में कुछ अड़चने थीं, जिसके लिए उन्होंने वाराणसी में अनुष्ठान किया था। हालांकि, शादी के बाद से उनकी वेडिंग लाइफ अच्छी चल रही है। बता दें कि अभिषेक ने फिल्म गुरु के प्रीमियर पर ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया था। 

29

उर्मिला मातोंडकर
पति : मोहसिन मीर अख्तर

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने 3 मार्च, 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। मोहसिन, कश्मीर की बिजनेस फैमिली से हैं। लेकिन वे हमेशा से मॉडल बनने का सपना देखते रहे हैं। सौरभ सेनगुप्ता की फिल्म 'इट्स मैन्स वर्ल्ड' में वो लीड रोल प्ले कर चुके हैं। मोहसिन 'चकदे इंडिया' और 'बीए' पास जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा शुक्ला के साथ कॉमेडी फिल्म 'मुंबई मस्त कलंदर' में अहम रोल प्ले कर चुके हैं।

39

प्रियंका चोपड़ा
पति : निक जोनास

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकी सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) से शादी की है। प्रियंका और निक जोनास ने दिसंबर, 2018 में जोधपुर के उम्मेदभवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। सात फेरे लेते वक्त प्रियंका ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने सिल्वर ज्वैलरी कैरी की थी। वहीं, क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने सफेद रंग का गाउन पहना था। 

49

अमृता सिंह
पति : सैफ अली खान (तलाक)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने पहली शादी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मां अमृता सिंह (Amrita Singh) से की थी। शादी के वक्त सैफ महज 21 साल के थे, जबकि अमृता की उम्र 33 साल थी। यानी अमृता सैफ से 12 साल बड़ी हैं। दोनों ने 13 साल तक रिश्ता निभाने के बाद 2004 में तलाक ले लिया। बाद में सैफ अली खान ने खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली। 

59

प्रिटी जिंटा
पति : जीन गुडइनफ

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रिटी जिंटा (Priety Zinta) ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। दोनों की शादी गुपचुप तरीके से हुई थी। वेडिंग फोटोज शादी के करीब 6 महीने बाद मीडिया में आई थीं। उस दौरान प्रिटी अपनी लाइफ के कुछ मुश्किल दौर से गुजर रही थी और इसलिए उन्होंने अपनी वेडिंग को सीक्रेट रखा था। 

69

बिपाशा बसु
पति : करण सिंह ग्रोवर

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) से उम्र में चार साल बड़ी हैं। उन्होंने घर वालों की मर्जी के खिलाफ 30 अप्रैल, 2016 को शादी की थी। करण की मां बिपाशा की ज्यादा उम्र की वजह से इस शादी के पक्ष में नहीं थीं, लेकिन करण और बिपाशा ने बता दिया कि अगर आप प्यार में हैं तो फिर उम्र कोई मायने नहीं रखती। 

79

जरीना वहाब
पति : आदित्य पंचोली

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब (Zarina Wahab) ने आदित्य पंचोली से शादी की है। आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) उम्र में उनसे 6 साल छोटे हैं। हालांकि, दोनों के रिश्तों पर उम्र का कोई असर नहीं हुआ। आदित्य और जरीना के दो बच्चे बेटा सूरज पंचोली और बेटी सना पंचोली हैं। 

89

सोहा अली खान
पति : कुणाल खेमू

कुणाल खेमू (Kunal Khemu) अपनी पत्नी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) से उम्र में पांच साल छोटे हैं। दोनों 2009 में फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ में काम करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आए। दो साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2013 में दोनों साथ रहने लगे। साल 2014 में कुणाल ने पेरिस में सोहा को शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद 25 जनवरी 2015 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

99

ऐश्वर्या रजनीकांत
पति : धनुष

रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या ने साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) से शादी की है। ऐश्वर्या उम्र में उनसे दो साल बड़ी हैं। उनके बीच जबरदस्त समझ और एक-दूसरे के प्रति आदर का भाव है। दोनों ने 2004 में शादी की थी, और उसके बाद से ही उनका रिश्ता बेहद मजबूत बना हुआ है। कपल के दो बेटे यत्र और लिंगा हैं। 

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
ऐश्वर्या राय बच्चन
विक्की कौशल

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved