83 साल के धर्मेंद्र लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपने पुराने घर की एक फोटो शेयर की है, जिसमें बचपन में वे अपने बाबूजी के साथ रहा करते थे। फोटो शेयर कर वे अपने पिता को याद कर बेहद भावुक हो गए और उनके नाम एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी।
मुंबई. 83 साल के धर्मेंद्र लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वह आखिरी बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में दिखाई दिए थे। वहीं, फिल्मों से दूर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपने पुराने घर की एक फोटो शेयर की है, जिसमें बचपन में वे अपने बाबूजी के साथ रहा करते थे। फोटो शेयर कर वे अपने पिता को याद कर बेहद भावुक हो गए और उनके नाम एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी।
पिता की किया याद
धर्मेंद्र ने पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- "मेरे बाबू जी का घर, इस दर से आते-जाते, उस के दर पर माथा टेकते, दुआएं मांगते गुजरता था मैं। आभारी हूं उस ने सुन ली, इस दर ने बड़े प्यार से आशीर्वाद दे कर विदा किया था। ये घर मेरे बाबू जी का घर है, यहीं बचपन गुजरा था। बहुत याद आता है दोस्तों!!! अपने अगले ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा, "खुशियां बांटता, दर्द सुनाने लगा। नहीं-नहीं, आज के बाद कभी नहीं।"
1960 में किया फिल्मी सफर शुरू
धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन दिग्गज कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई शानदार फिल्में दी हैं। उन्होंने साल 1960 में आई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने करियर की शुरुआत की थी। धर्मेंद्र को 1970 के दशक के दौरान दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष का खिताब मिल चुका है।
6 बच्चे और दो पत्नी
आपको बता दें कि धर्मेंद्र की दो पत्नी और 6 बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। उनकी बहुत कम ही फोटोज अबतक सामने आई हैं। धर्मेंद्र ने प्रकाश से 1954 में 19 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी। कपल के चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हैं। जब धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी की थी तो हेमा केवल छह साल की थीं। बाद में हेमा से उन्होंने 1980 में शादी की। ये इनकी दूसरी शादी थी, हेमा से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। चूंकि उन्होंने प्रकाश कौर से बिना तलाक लिए हेमा से शादी की थी इसलिए हेमा को आजतक पत्नी का दर्जा नहीं मिल पाया।