सुषमा स्वराज के निधन पर इमोशनल हुए धर्मेन्द्र, बोले- 'अनाड़ी कह कर सीने से लगा लेती थीं'

Published : Aug 07, 2019, 07:39 PM IST
सुषमा स्वराज के निधन पर इमोशनल हुए धर्मेन्द्र, बोले- 'अनाड़ी कह कर सीने से लगा लेती थीं'

सार

सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार दिल्ली में लोधी रोड स्थित विश्राम घाट पर किया गया। मंगलवार रात 9 बजे दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज (67) का निधन हो गया।  

मुंबई। भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित विश्राम घाट पर किया गया। सुषमा स्वराज के निधन पर धर्मेंद्र ने इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें याद किया। धर्मेन्द्र ने लिखा- "अनाड़ी सियासतदान कहकर सीने से लगा लेतीं थीं मुझे। सुषमा जी दुनियाभर की चहेती, भारत की महान नेता, मेरी छोटी बहन बहुत याद आएंगी आप। भगवान आप की आत्मा को शांति दे।" बता दें कि मंगलवार रात 9 बजे दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज (67) का निधन हो गया।

आप बहुत याद आएंगी सुषमाजी : हेमा मालिनी
धर्मेंद्र की पत्नी और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी सुषमा स्वराज को याद किया। उन्होंने लिखा- "सुषमा जी ने हमेशा मेरे डांस खासकर मेरी 'गंगा' की प्रस्तुति की तारीफ करती थीं। वो एक सुंदर महिला थीं, जिनकी एक अलग चमक थी। आप बहुत याद आएंगी सुषमाजी।"

अक्षय कुमार ने लिखा- "सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। वो एक डायनामिक नेता थीं। ऐसी शख्सियत थीं, जिनका सम्मान और तारीफ सभी करते थे। मेरी भावनाएं उनकी फैमिली के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री तक सबने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

1997 की Border का कौन है वो हीरो, जिसकी अब तक रिलीज नहीं हुई 33 फिल्में