'रॉकेट बॉयज' की सफलता को देख डायरेक्टर अभय पन्नू ने बताया- कैसे इस सीरीज को बनाने का आया था आइडिया

Published : Feb 09, 2022, 07:23 PM IST
'रॉकेट बॉयज' की सफलता को देख डायरेक्टर अभय पन्नू ने बताया- कैसे इस सीरीज को बनाने का आया था आइडिया

सार

इस वेब सीरीज में जिम सरभ (Jim Sarbh) ने होमी जहांगीर भाभा और इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) ने  डॉ विक्रम अंबालाल साराभाई का किरदार निभाया है। अभय पन्नू से इस सीरीज के लेकर खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट को किस तरह चुनाव गया।

मुंबई. 'रॉकेट बॉयज'(Rocket Boys) वेब सीरीज इन दिनों चर्चा में हैं। यह एक बेहतरीन पीरियड ड्रामा है जो दो असाधारण भारतीय वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ विक्रम अंबालाल साराभाई की कहानी को पेश करता है। इस वेब सीरीज को अभय पन्नू (Abhay Pannu) ने डायरेक्ट किया है। सीरीज को 4 फरवरी को SonyLiv पर रिलीज किया गया था। रिलीज होने के बाद से ही 'रॉकेट बॉयज' की टीम सफलता की बुलंदियों को छू रही है।

इस वेब सीरीज में जिम सरभ (Jim Sarbh) ने होमी जहांगीर भाभा और इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) ने  डॉ विक्रम अंबालाल साराभाई का किरदार निभाया है। एशियानेट न्यूज़ेबल ने डायरेक्टर अभय पन्नू से इस सीरीज के लेकर खास बातचीत की। बताचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट को किस तरह चुनाव गया। 

सिद्धार्थ राय कपूर साराभाई पर एक शो बनाना चाहते थे
साल 2019 डॉक्टर विक्रम साराभाई की 100वीं जयंती थी। सिद्धार्थ रॉय कपूर साराभाई पर एक शो बनाना चाहते थे। उनकी यह मुराद अभय पुराणिक ने पूरी कर दी। 'रॉकेट बॉयज'  के कॉन्सेप्ट को लेकर वो सिद्धार्थ रॉय कपूर के पास गए थे। उन्हें यह प्रोजेक्ट अच्छा लगा। इसके बाद वो निखिल आडवाणी से संपर्क किए और निखिल मेरे पास इसके लिए आया। फिर मैंने इसपर काम करना शुरू कर दिया।

वेब सीरीज बनाने से पहले काफी रिसर्च हुआ
उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज के बनाने से पहले काफी रिसर्च हुआ। हमने वैज्ञानिकों के परिवारवालों से भी बातचीत की। कई जरूरी सूचनाएं हासिल की। फिर इस बनाने काम शुरू हुआ। हमारी टीम ने रॉकेट और परमाणु रिएक्टर पर बहुत रिसर्च किया। ताकि सीरीज बिल्कुल वास्तविक लग सके।

सीरीज को बनाते वक्त काफी दबाव था
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वेब सीरीज को बनाते वक्त काफी दबाव था। मैंने स्क्रिप्ट को निखिल आडवाणी को दिखाया।  उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट उनके (डॉ भाभा और डॉ साराभाई) काम के साथ न्याय करती है। फिर हमने साराभाई परिवार को दिखाया, यहां तक ​​कि उन्होंने कुछ बदलावों का सुझाव देकर हमें मंजूरी भी दी। जब हमने इसकी शूटिंग शुरू की तो हमें लगा कि हम अच्छा कर रहे हैं। फिल्मांकन के हर चरण में, हमें अपने आस-पास के लोगों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि हम वह करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जो हम कर सकते हैं। रिलीज के दिन, हम सभी वास्तव में चिंतित थे। हम देश की कहानी, वैज्ञानिकों, राजनेताओं, इतिहास और इतनी सारी भू-राजनीतिक घटनाओं को बता रहे थे कि कोई व्यक्ति किसी बात पर नाराज हो सकता है, और चीजें गलत हो सकती हैं।

वेब सीरीज को लोग कर रहे हैं पसंद
वेब सीरीज को अच्छी रेटिंग मिलने पर अभय पन्नू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले सीजन को लोगों ने पसंद किया इससे बहुत खुशी महसूस हो रही है। 

और पढ़ें:

प्रियंका चोपड़ा से लेकर Alia Bhatt ने मूवी के लिए पहना हिजाब, BF से मिलने के लिए इस एक्ट्रेस ने पहना था बुर्का

 Ranveer Singh को छोटी दीपिका पर आया प्यार, एक्टर ने Deepika Padukone से की ये बात

Hrithik Roshan से शादी करना चाहती हैं गायत्री भारद्वाज, बोलीं-वह भी सेटल होने के लिए तैयार हैं

Sara Ali Khan मां अमृता सिंह की हैं कार्बन कॉपी, तस्वीरें शेयर कर कुछ खास अंदाज में मम्मी को किया बर्थ डे विश

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

O'Romeo Trailer: सनकी गैंगस्टर शाहिद कपूर दिखे खूंखार, 3.08 मिनट के ट्रेलर में 2 धांसू डायलॉग
सनी देओल की बल्ले-बल्ले, Border 2 ने CBFC सर्टिफिकेट मिलते ही बनाया ये धुरंधर रिकॉर्ड