इस दिन रिलीज होगा Alia Bhatt की Gangubai Kathiawadi का ये गाना, कुछ दिनों बाद देखने मिलेगी फिल्म

Published : Feb 09, 2022, 03:51 PM IST
इस दिन रिलीज होगा Alia Bhatt की Gangubai Kathiawadi का ये गाना, कुछ दिनों बाद देखने मिलेगी फिल्म

सार

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। वहीं, कुछ मिनट पहले आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने ढोलिडा.. की एक झलक दिखाई है और बताया कि ये गाना 10 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेडेट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म का सामने आया ट्रेलर काफी धमाकेदार था। फिल्म में आलिया ने मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की पॉवरफुल लेडी गंगूबाई का रोल किया है। इस फिल्म में आलिया का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं, कुछ मिनट पहले आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने ढोलिडा.. की एक झलक दिखाई है और बताया कि ये गाना 10 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। उन्होंने गाने की झलक शेयर करते हुए लिखा- ढोलिडा.. गाना कल होगा रिलीज @saregama_official.#GangubaiKathiawadi 25 फरवरी को होगी रिलीज। बता दें कि फिल्म में  अजय देवगन (Ajay Devgn) भी खास रोल में नजर आएंगे।


आलिया भट्ट का लुक
आलिया भट्ट ने गाने की जो झलक दिखाई है, उसमें वे ऑफ व्हाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहने बेहद खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने बालों में गुलाब के फूल लगा रखे है। माथे पर बड़ी बिंदी, आंखों में गहरा काजल लगाए आलिया ठुमका लगाती दिख रही है। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। करन जौहर ने लिखा- इंतजार नहीं कर सकता। वहीं, ज्यादातर फैन्स ने दिल और आग लगाने वाले इमोजी शेयर किए हैं। 


माफिया क्वींस ऑफ मुंबई
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। उन्होंने देखते ही देखते अपना दबदबा बना लिया था। 


- बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। बता दें कि गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में कई कोठे भी चलाती थीं। कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं। उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था।


- बात आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की करें तो वे रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी हैं। इसके अलावा आलिया एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं। 

 

ये भी पढ़ें

Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

पापा बनने वाले हैं TV के राम Gurmeet Choudhary, शादी के 11 साल बाद प्रेग्नेंट हुई पत्नी Debina Bonnerjee

हरियाणी सिंगर Amit Dhull ने Bhuban Badaika संग बनाया कच्चा बदाम गाने का री-मिक्स, देखने मिला नया ट्विस्ट

Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत

Oscar 2022: किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर, पर इस कारण बदलना पड़ा फैसला

Oscar 2022: क्या आप जानते है ऑस्कर का असली नाम, क्यों नहीं होता अवॉर्ड जीतने वालों का ट्रॉफी पर हक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

O'Romeo के लिए क्या चूक कर गए Vishal Bhardwaj? हुसैन उस्तारा की फैमिली ने लगाए आरोप
O'Romeo Trailer: सनकी गैंगस्टर शाहिद कपूर दिखे खूंखार, 3.08 मिनट के ट्रेलर में 2 धांसू डायलॉग