
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं दिव्या भारती (Divya Bharti) के पिता ओम प्रकाश भारती (Om Prakash Bharti) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 अक्टूबर को दिव्या भारती के पिता ने अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की दूसरी पत्नी वर्धा ने दी। बता दें कि साजिद नाडियादवाला उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। साजिद ने हमेशा दिव्या के पिता को अपने पापा की तरह ही माना। अब दिव्या के पिता के निधन पर वर्धा ने उनकी दो तस्वीरें शेयर कीं हैं।
पहली तस्वीर में दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती साजिद नाडियाडवाला के साथ दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो वर्धा खान के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए वर्धा ने लिखा- मैं आपको बहुत मिस करूंगी डैड। बता दें कि साजिद नाडियाडवाला ने दिव्या के पिता का हमेशा साथ दिया। साजिद खुद दिव्या के पेरेंट्स को मॉम-डैड कहकर बुलाते थे। अब भले ही दिव्या के पिता इस दुनिया में नहीं रहे मगर साजिद दिव्या की मां की देखभाल हमेशा करेंगे और एक बेटे की तरह उनका पूरा ख्याल रखेंगे।
दिव्या ने साजिद से किया था निकाह :
1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू करने वाली दिव्या ने 1992 में 'विश्वात्मा' से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था। करियर की शुरुआत में ही दिव्या भारती ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से निकाह कर लिया था। हालांकि, इसके 11 महीने बाद ही 5 अप्रैल, 1993 को महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती की 5 मंजिला बिल्डिंग से गिर कर मौत हो गई थी। उनकी मौत पर आज भी रहस्य बना हुआ है।
शादी से पहले दिव्या ने कबूला था इस्लाम :
20 मई, 1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में दिव्या और साजिद की शादी हुई थी। साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह पढ़ा था। दिव्या ने शादी से पहले इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर सना रख लिया था। बता दें कि दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियाडवाला ने वर्धा खान से 2000 में शादी कर ली थी। वर्धा के 2 बेटे हैं।
ये भी पढ़ें -
भाई Aryan Khan से मिलने छटपटा रही बहन, नहीं रूक रहे आंसू, इन 2 वजहों से जल्दी पहुंचना चाहती है घर
KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात