Diwali Party: मम्मी Pinkie Roshan के साथ Hrithik Roshan ने लगाए ठुमके, इस गाने पर मां-बेटे ने की मस्ती

सेलेब्स ने दिवाली सेलिब्रेशन से जुड़ी कई सारी फोटोज और वीडियोज अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इसी बीच ऋतिक रोशन की मम्मी पिंकी रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। 

मुंबई. दुनियाभर में रोशनी का त्योहार दिवाली (Diwali 2021) धूमधाम से मनाया गया। अभी भी दिवाली को लेकर लोगों की खुमारी उतरी नहीं है। आमजन से बॉलीवुड सेलेब्स तक ने रोशनी के पर्व पर खूब एन्जॉय किया। सेलेब्स ने दिवाली सेलिब्रेशन से जुड़ी कई सारी फोटोज और वीडियोज अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इसी बीच ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मम्मी पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेटे ऋतिक के साथ मस्ती में डांस करती नजर आ रही है। उन्होंने डांस वीडियो शेयर कर लिखा- सूरज चमकने लगता है जब मैं अपने बेटे के साथ डांस करती, रोशन हो जाता है पूरा जहां। वीडियो में पिंकी गुलाबी रंग का शरारा पहने नजर आ रही हैं और उनके हाथ में मोबाइल भी है। 


इस गाने पर डांस करते दिखे मां-बेटा
पिंकी रोशन ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें ने नाजिया हसन के गाने बूम बूम... पर ठुमके लगाती नजर आ रही है। गाने पर डांस करते-करते वे काफी खुश भी दिख रही है। वहीं, ऋतिक रोशन की बात करें तो वे काले रंग का पठानी सूट पहने दिख रहे है। ऋतिक रोशन की मम्मी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने अपनी कई ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है। वहीं, उन्होंने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है, जिसमें वे बेटी सुनैना रोशन और पति राकेश रोशन के साथ नजर आ रही। फोटो में पूरी फैमिली किसी बात को लेकर जोरदार ठहाका लगाती दिख रही है।

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
बात ऋतिक रोशन की करें तो वे तमिल फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग दुबई में शुरू हो गई है। 2017 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म का इंतजार काफी वक्त से फैन्स कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में सैफ अली खान पुलिस वाले का और ऋतिक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। वहीं, तमिल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन ने पुलिस इंस्पेक्टर का और गैंगस्टर के किरदार में विजय सेतुपति नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। यही जोड़ी इस रीमेक को भी डायरेक्ट कर रही है। ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़े -

Tip Tip Barsa Pani: Katrina पर अब भी भारी हैं Raveena टंडन, इन 5 वजहों से लोगों को पसंद आ रही पुरानी जोड़ी

आखिर कैसे मिला था Akshay Kumar को अपने करियर का पहला रोल, किसलिए चुना एक्टिंग करियर, बताई वजह

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: आखिर क्यों अभी तक कपल ने किसी को भी नहीं भेजा शादी का न्योता

एक फ्रेम में दिखी Amitabh Bachchan की फैमिली, सभी थे साथ पर एक शख्स था मिस, क्या आप जानते हैं कौन

Sanjeev Kumar Death Anniversary: आखिर क्यों औरतों पर शक करता था एक्टर, 1 खौफ के चलते ठीक से नहीं जी जिंदगी

Celebs Diwali: फूले गाल, चमकदार सूट में दिखी Kareena Kapoor, बेटे को गेद में लिए नहीं कर पाई ये काम

Diwali Bash: इनको देखते ही Nagin के एक्टर ने पत्नी को चूमा, उधर ट्रेडिशनल लुक में दिखी TV की ये 2 हीरोइन

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025