
मुंबई. दुनियाभर में रोशनी का त्योहार दिवाली (Diwali 2021) धूमधाम से मनाया गया। अभी भी दिवाली को लेकर लोगों की खुमारी उतरी नहीं है। आमजन से बॉलीवुड सेलेब्स तक ने रोशनी के पर्व पर खूब एन्जॉय किया। सेलेब्स ने दिवाली सेलिब्रेशन से जुड़ी कई सारी फोटोज और वीडियोज अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इसी बीच ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मम्मी पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेटे ऋतिक के साथ मस्ती में डांस करती नजर आ रही है। उन्होंने डांस वीडियो शेयर कर लिखा- सूरज चमकने लगता है जब मैं अपने बेटे के साथ डांस करती, रोशन हो जाता है पूरा जहां। वीडियो में पिंकी गुलाबी रंग का शरारा पहने नजर आ रही हैं और उनके हाथ में मोबाइल भी है।
इस गाने पर डांस करते दिखे मां-बेटा
पिंकी रोशन ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें ने नाजिया हसन के गाने बूम बूम... पर ठुमके लगाती नजर आ रही है। गाने पर डांस करते-करते वे काफी खुश भी दिख रही है। वहीं, ऋतिक रोशन की बात करें तो वे काले रंग का पठानी सूट पहने दिख रहे है। ऋतिक रोशन की मम्मी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने अपनी कई ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है। वहीं, उन्होंने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है, जिसमें वे बेटी सुनैना रोशन और पति राकेश रोशन के साथ नजर आ रही। फोटो में पूरी फैमिली किसी बात को लेकर जोरदार ठहाका लगाती दिख रही है।
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
बात ऋतिक रोशन की करें तो वे तमिल फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग दुबई में शुरू हो गई है। 2017 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म का इंतजार काफी वक्त से फैन्स कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में सैफ अली खान पुलिस वाले का और ऋतिक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। वहीं, तमिल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन ने पुलिस इंस्पेक्टर का और गैंगस्टर के किरदार में विजय सेतुपति नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। यही जोड़ी इस रीमेक को भी डायरेक्ट कर रही है। ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े -
आखिर कैसे मिला था Akshay Kumar को अपने करियर का पहला रोल, किसलिए चुना एक्टिंग करियर, बताई वजह
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: आखिर क्यों अभी तक कपल ने किसी को भी नहीं भेजा शादी का न्योता
एक फ्रेम में दिखी Amitabh Bachchan की फैमिली, सभी थे साथ पर एक शख्स था मिस, क्या आप जानते हैं कौन
Celebs Diwali: फूले गाल, चमकदार सूट में दिखी Kareena Kapoor, बेटे को गेद में लिए नहीं कर पाई ये काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।