- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Tip Tip Barsa Pani: Katrina पर अब भी भारी हैं Raveena टंडन, इन 5 वजहों से लोगों को पसंद आ रही पुरानी जोड़ी
Tip Tip Barsa Pani: Katrina पर अब भी भारी हैं Raveena टंडन, इन 5 वजहों से लोगों को पसंद आ रही पुरानी जोड़ी
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) का गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Pani) रिलीज हो चुका है। ये गाना 90,s की मशहूर फिल्म ‘मोहरा’ (Mohra) के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ का रीमेक वर्जन है। पहले ये गाना अक्षय कुमार और रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर फिल्माया गया था। हालांकि, नए वर्जन में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं। पुराने गाने में रवीना टंडन बारिश में भीगते हुए बेहद हॉट अवतार में सिजलिंग डांस करती नजर आई थीं। वहीं, सूर्यवंशी में रवीना ने भी उन्हीं की तरह डांस स्टेप्स करने की कोशिश की है। लेकिन बावजूद इसके कैटरीना कैफ 90 के दशक वाली रवीना टंडन जैसा जादू बिखेरने में कामयाब नहीं दिख रही हैं। जानते हैं, वो वजहें जिनसे रवीना टंडन पर फिल्माया टिप टिप बरसा पानी कैटरीना के गाने पर भारी पड़ता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
लोकेशन :
मोहरा फिल्म का गाना वर्सोवा की एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में फिल्माया गया था। जहां तेज बारिश के साथ हवा के झोंकों के बीच रवीना टंडन और अक्षय कुमार का रोमांटिक अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था। वहीं, सूर्यवंशी का गाना किसी मेले की साइट पर फिल्माया गया है, जहां उतना रोमांटिक फील नहीं आ रहा है।
आउटफिट :
मोहरा के गाने में रवीना टंडन जहां पीले रंग की साड़ी में बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आती हैं, वहीं अक्षय कुमार भी ब्लैक पैंट और रेड कोट में काफी डैशिंग लगते हैं। हालांकि, सूर्यवंशी के गाने में अक्षय कुमार जहां ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में दिखे तो वहीं कैटरीना कैफ सिल्वर कलर की साड़ी में रवीना टंडन वाला जादू बिखेरने में नकामयाब रही हैं।
एक्सप्रेशन :
एक्सप्रेशन की बात करें तो मोहरा में रवीना टंडन के सिजलिंग डांस के बीच रोमांटिक एक्सप्रेशन देखने लायक है। वहीं अक्षय कुमार भी पहले शरमाते हुए और बाद में खुलकर रोमांटिक एक्सप्रेशन देते नजर आए थे। हालांकि, रीमिक्स वर्जन में कैटरीना का चेहरा एक्सप्रेशनलैस नजर आ रहा है। कैटरीना के चेहरे के हाव-भाव नॉर्मल हैं, जो इस रोमांटिक गाने को हल्का कर देते हैं।
उम्र का फासला :
सूर्यवंशी के गाने में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की उम्र का फासला साफ नजर आ रहा है। मोहरा में अक्षय के साथ रवीना की जोड़ी थी, जिनके बीच में उम्र का फासला सिर्फ 7 साल का है। लेकिन रीमिक्स वर्जन में अक्षय और कैटरीना की उम्र का फासला साफ नजर आ रहा है। इन दोनों की उम्र में 16 साल का अंतर है।
गाने का ड्यूरेशन :
मोहरा में फिल्माया गया गाना करीब 6 मिनट का था, जिसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन अलग-अलग फ्लोर पर रोमांस करते नजर आए थे। वहीं सूर्यवंशी का रीमिक्स वर्जन करीब 3 मिनट का यानी ऑरिजिनल सॉन्ग का आधा ही है। ऐसे में टाइमिंग ड्यूरेशन की वजह से भी यह पुराने वर्जन से हल्का नजर आ रहा है।
ओल्ड इज गोल्ड :
कैटरीना कैफ और रवीना टंडन दोनों की परफॉर्मेंस देखने के बाद लोग भी पुराने गाने को ज्यादा बेहतर बता रहे हैं। एक शख्स ने कहा- जो पहले बन गया वो अब दोबारा नहीं बन सकता। वहीं एक और शख्स ने लिखा- पुराने वाले की बात ही अलग थी। एक और ने कहा- रवीना टंडन की बात ही अलग थी।
रवीना की साड़ी और अक्षय की स्माइल :
एक शख्स ने रवीना और कैटरीना की तुलना करते हुए कहा- रवीना मैम जैसा कोई नहीं कर सकता। पीली साड़ी में उन्होंने आग लगा दी थी। उस पर अक्षय कुमार की स्माइल...ओ गॉड! सोचकर ही रोमांटिक फीलिंग आ जाती है। एक और शख्स बोला- कैटरीना कैफ ठीक है, लेकिन रवीना टंडन से बेहतर नहीं।
ये भी पढ़ें -
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नया पोस्टर रिलीज, फैन्स को दिया सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
OMG 2 First Look: बढ़े बाल, नीला चेहरा और शिव रूप में दिखे अक्षय कुमार, महाकाल में कर रहे शूटिंग
Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर