5 दिन में ही बॉलीवुड की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'DRISHYAM 2', 'कांतारा' को भी पछाड़ दिया

Published : Nov 23, 2022, 12:31 PM IST
5 दिन में ही बॉलीवुड की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'DRISHYAM 2', 'कांतारा' को भी पछाड़ दिया

सार

'दृश्यम 2' इसी नाम से बनी मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक और 2015 में आई 'दृश्यम' की सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव ने अहम भूमिका निभाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने लगातार पांचवें दिन डबल डिजिट में कमाई की है और इसके साथ ही यह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha), वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jiyo) के लाइफटाइम और ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) स्टारर 'कांतारा' (Kantara) (हिंदी) वर्जन के अब तक के कलेक्शन को पछाड़ दिया है। अब यह इस साल की अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

फिल्म ने पांचवें दिन कमाए 10.48 करोड़ रुपए

अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी 'दृश्यम 2' ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 10.48 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 86.49 करोड़ रुपए पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि 5वें दिन जहां ज्यादातर फ़िल्में धराशायी हो जाती हैं या संघर्ष करने लगती हैं, वहीं 'दृश्यम 2' विजेता की तरह सरपट दौड़ रही है। ऐसे में जबकि बॉक्स ऑफिस पर सूनापन छाया हुआ है, दृश्यम 2 ने अपने आपमें बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 

ऐसा रहा फिल्म का पांच दिन का कलेक्शन

दिनकलेक्शन
शुक्रवार (18 नवम्बर)15.38 करोड़ रुपए
शनिवार (19 नवम्बर)21.59 करोड़ रुपए
रविवार (20 नवम्बर)27.17 करोड़ रुपए
सोमवार (21 नवम्बर)11.87 करोड़ रुपए
मंगलवार (22 नवम्बर )10.48 करोड़ रुपए
टोटल कलेक्शन (अब तक)86.49 करोड़ रुपए

अब पांचवीं सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर अब 'दृश्यम 2' बॉलीवुड की इस साल की अब तक की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' टॉप पर है, जिसने 257.44 करोड़ रुपए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए। यह हैं इस साल की टॉप 5 बॉलीवुड फ़िल्में और उनका लाइफटाइम कलेक्शन...

फिल्मकलेक्शन
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा257.44 करोड़ रुपए
द कश्मीर फाइल्स252.90 करोड़ रुपए
भूल भुलैया 2185.92 करोड़ रुपए
गंगूबाई काठियावाड़ी129.10 करोड़ रुपए
दृश्यम 286.49 करोड़ रुपए (कमाई जारी है)

हिंदी बेल्ट में पिछले 40 दिन से अपना सिक्का जमाए कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (हिंदी वर्जन) का अब तक का कलेक्शन 'दृश्यम 2' से पीछे छूट गया है। 'कांतारा' ने हिंदी बेल्ट में अब तक लगभग 81-82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि, यह फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई किए जा रही है।

और पढ़ें...

250 करोड़ की 'पठान' को HIT कराने मेकर्स ने बनाया प्लान, जल्दी ही देंगे यह बड़ा सरप्राइज

अजय देवगन जिस फ्रेंचाइजी से जुड़े उसे करा दिया HIT, लेकिन जिसे छोड़ा उसका हुआ बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर पार किया 400 करोड़ का आंकडा, इस मामले में 'KGF 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ा

FLOP का टैग झेल रहे अक्षय कुमार की झोली में गिरी यह कॉमेडी फिल्म, बाकी स्टारकास्ट भी हुई फाइनल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?