सार
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने अब तक यह फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन डेवलपमेंट काफी तेजी से चल रहा है। मेकर्स द्वारा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी फाइनल कर ली गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड पर लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) से अलग हुए और ताजा चर्चा यह है कि उन्हें 'वेलकम 3' (Welcome 3) और 'आवारा पागाला दीवाना 2' (Awara Paagal Deewana 2) से भी बाहर कर दिया गया है। खिलाड़ी कुमार का एक साथ तीन कॉमेडी फिल्मों से बाहर होना उनके फैन्स के लिए वाकई बड़ा झटका है। वे जाहिरतौर पर निराश होंगे। लेकिन इस बीच उनके लिए एक अच्छी खबर भी आ रही है और वह यह है कि अक्षय के खाते में एक नई कॉमेडी फिल्म आ गई है।
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही फिल्म
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, अक्षय कुमार की झोली में जो कॉमेडी फिल्म आई है, उसका टाइटल 'खेल खेल में' (Khel Khel Mein) है। इस फिल्म को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर 'पति, पत्नी और वो' जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) निर्देशित करेंगे। चर्चा तो लंबे समय से थी, लेकिन अब तक किसी तरह का कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है। हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि प्रोजेक्ट को लेकर तेजी से काम चल रहा और इसके लिए बाकी स्टार्स की कास्टिंग भी की जा चुकी है।
वाणी कपूर और तापसी पन्नू होंगी हीरोइन
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ 'बेल बॉटम' में काम कर चुकीं वाणी कपूर को साइन किया गया है। इसके अलावा अक्षय के साथ 'नाम शबाना' और 'मिशन मंगल' में स्क्रीन साझा कर चुकीं तापसी पन्नू को भी हीरोइन के तौर पर लिया गया है। इन सब के अलावा पंजाबी फिल्मों के पॉपुलर सिंगर, एक्टर और बॉलीवुड में पहले 'भुज :द प्राइड ऑफ़ इंडिया' और '83' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एमी विर्क को भी अहम किरदार में कास्ट किया गया है।"
'सूर्यवंशी' के बाद से हिट को तरस रहे अक्षय
बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की पिछली हिट फिल्म 'सूर्यवंशी' थी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद उनकी जितने भी फ़िल्में आईं, सब बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। ना एक्शन-कॉमेडी 'बच्चन पांडे' चली, ना पीरियड ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' कमाल दिखा पाई, ना फैमिली ड्रामा 'रक्षा बंधन' दर्शकों को सिनेमाघर तक ला सकी और ना ही एक्शन एडवेंचर 'राम सेतु' उनके लिए खुशकिस्मत साबित हुई। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 'खेल खेल में' उनके लिए कितनी लकी साबित होती है।
अक्षय कुमार की अन्य अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें 'सेल्फी', 'OMG 2', 'सूरारई पोत्तरू' की हिंदी रीमेक और 'कैप्सूल गिल' शामिल हैं।
और पढ़ें...
51 की उम्र में तीसरी बार पापा बनेंगे मनोज तिवारी, पत्नी की गोद भराई का वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी
'Drishyam 2' के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी अजय देवगन की यह फिल्म, रिलीज हुआ 'BHOLAA' का टीजर
2 महीने बाद ही क्यों टूट गई थी अभिषेक बच्चन- करिश्मा कपूर की सगाई? 20 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा
Drishyam 2 ने 4 दिन में ही अक्षय कुमार की इस साल की सभी फिल्मों को पछाड़ा, बनी 7वीं सबसे कमाऊ फिल्म