Ek Villain Returns का निकला दम, 5 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई अर्जुन कपूर की फिल्म

Published : Aug 03, 2022, 11:21 AM IST
Ek Villain Returns का निकला दम, 5 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई अर्जुन कपूर की फिल्म

सार

29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ज्यादा अच्छी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो  डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म अपनी रिलीज के 5 दिन के अंदर 50 करोड़ रुपए का बिजनेस भी नहीं कर पाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म एक विलेन रिटर्न (Ek Villain Returns) की रिलीज को 5 दिन हो गए है। इन पांच दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है। सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले है क्योंकि फिल्म 5 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। फिल्म ने पांच दिनों सिर्फ 29.26 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा देखते हुए कहा जा रहा है कि एक और बॉलीवुड फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो गई। बता दें कि फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में है। यह फिल्म 2014 में आई एक विलेन का सीक्वल है। 


29 जुलाई को रिलीज हुई थी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स
लंबे इंतजार के बाद फिल्म एक विलेन रिटर्न्स 20 जुलाई की सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थी हालांकि, यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। कहा जा रहा था कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म ने शनिवार को जहां 7.47 करोड़ रुपए कमाए वहीं रविवार को फिल्म का कलेक्शन 9.02 करोड़ रुपए रहा। वीकेंड के बाद तो फिल्म का बिजनेस जैसे ठप्प पड़ गया। सोमवार को फिल्म के कलेक्शन गिरकर 3.02 करोड़ पर गया तो मंगलवार को हालात और बुरे हो गए। फिल्म ने मंगलवार को 2.70 करोड़ रुपए ही कमाए। बता दें कि फिल्म ने 5 दिन में लगभग 29.26 करोड़ रुपए की कमाई की।


हो सकता है एक विलेन रिटर्न्स को मिले फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के सामने आए कलेक्शन के आंकड़ों को देखकर कहा जा रहा है कि यह 40 से 45 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस नहीं कर पाएगी। साथ में यह भी कहा जा रहा है कि चूंकि 5 अगस्त शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रहा है तो हो सकता है इस फिल्म को थोड़ा बहुत फायदा मिले। आपको बता दें कि फिल्म को क्रिटिक्स से भी खास रिव्यू नहीं मिला था। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म को बॉक्सऑफिस पर 50 करोड़ रुपए कमा पाना भी मुश्किल होगा।

 

ये भी पढ़ें
क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS

क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये

फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज

पत्नी से सरेआम खुलवाई पैंट की जिप तो हीरोइनों को दिया शादी का झांसा, अक्षय कुमार के 7 बड़े विवाद

चेहरे पर नहीं किया था जरा भी मेकअप तो इन्हें देखते ही घबरा गई अमीषा पटेल, ऐसे छुपाया फेस और भागी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

भेलपुरी बनाने में भी एक्सपर्ट Salman Khan, वायरल वीडियो देख चौंके फैंस
1100Cr कमा Dhurandhar ने लगाई BOX OFFICE पर दहाड़, अब आ रही OTT पर मचाने गदर