Ek Villain Returns : दिशा पाटनी ने ओपनिंग कलेक्शन जारी होते ही बांटी मिठाई, वायरल हुआ वीडियो

Published : Jul 31, 2022, 09:01 PM ISTUpdated : Jul 31, 2022, 09:31 PM IST
Ek Villain Returns : दिशा पाटनी ने ओपनिंग कलेक्शन जारी होते ही बांटी मिठाई, वायरल हुआ वीडियो

सार

एक्ट्रेस दिशा पाटनी पैपराजी को मिठाई का डिब्बा बांटते हुए नजर आई हैं। एक्ट्रेस 'एक विलेन रिटर्न्स' को मिली ओपनिंग से बहुत खुश हैं। शुक्रवार को इस फिल्म ने 6.75 करोड़ की ओपनिंग दी थी।  

 एंटरटेनमेंट डेस्क, Ek Villain Returns :  एक्ट्रेस दिशा पाटनी की 'एक विलेन रिटर्न्स' ने रिलीज़ के साथ अच्छा रिटर्न दिया है। यह मूवी  29 जुलाई को रिलीज हुई है, जिसने अच्छी ओपनिंग दी है। तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम भी इस फिल्म में अहम किरदारों में है। इस मूवी ने शुक्रवार को  6.75 करोड़ की ओपनिंग की थी । दिशा पाटनी इस कलेक्शन से खुश हैं। उन्होंने फिल्म मेकर एकता कपूर के साथ पैपराज़ी को मिटाई बांटकर अपनी खुशी जताई है।

'एक विलेन रिटर्न्स' को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने दिशा को खुश कर दिया है। वहीं उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें दिशा पाटनी अपने हाथों से पत्रकारों को मिठाई खिला रही हैं, इसमें  उनके सपोर्टिंग टीम मेंबर भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सेलेब्रिटी अपने हाथों से मिठाई का डिब्बा बांटती दिख रही हैं।  

 

'एक विलेन रिटर्न्स' औसत बजट की फिल्म 
'एक विलेन रिटर्न्स'  की मेकिंग में 70 से 80 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह मूवी साल 2014 में आई 'एक विलेन' का सीक्वल के तौर पर बनाई गई है, इसका डायरेक्शन भी मोहित सूरी ने ही किया है। वहीं एक विलेन में लीड रोल रितेश देशमुख ने किया था, 'एक विलेन रिटर्न्स' में भी रितेश देशमुख ने कैमियो रोल निभाया है। इससे पहले वे मेन विलेन किरदार में  नजर आए थे। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दिशा पटानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रात में कैमरामेन को मिठाई बांटती और अपने हाथों से खिलाती दिख रही हैं ।  एक विलेन रिटर्न्स की शानदार शुरुआत से फिल्म की पूरी टीम खुश है। वहीं दिशा पटानी वीडियो में लोगों को लड्डू बांटती नजर आ रही हैं, उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। 

बता दें कि  दिशा पाटनी के रूमर्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने एक पोस्ट के जरिए मूवी की तारीफ की थी, इस पोस्ट को दिशा ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया था । इससे पहले दोनों की ब्रेकअप की खबरें ट्रेड कर रहीं थी। हालांकि फिलहाल इन खबरों पर विराम लग गया है । 

ये भी पढ़ें-
मुमताज़ के चेहरे, सिर से गायब हो गए थे पूरे बाल, फिर देश छोड़कर लंदन में बना लिया आशियाना
एक्ट्रेस केतकी दवे ने दिवंगत पति रसिक दवे के बारे में किया खुलासा, कहा- नहीं करना चाहते थे इस बारे में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई इन फिल्मों का रिकॉर्ड
'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल