करिश्मा देव दुबे डायरेक्टेड भारतीय महिला राइजिंग शॉर्ट फिल्म 'बिट्टू' का ट्रेलर बुधवार को यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया। एकता कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप खुराना को 'बिट्टू' के लिए छात्र अकादमी पुरस्कार विजेता के लिए चुना गया।
मुंबई. करिश्मा देव दुबे डायरेक्टेड भारतीय महिला राइजिंग शॉर्ट फिल्म 'बिट्टू' का ट्रेलर बुधवार को यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया। एकता कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप खुराना को 'बिट्टू' के लिए छात्र अकादमी पुरस्कार विजेता के लिए चुना गया। इनका फिल्म पर स्पॉटलाइट को बढ़ावा देने और चमकाने के लिए उनका पहला प्रोजेक्ट है, क्योंकि यह लघु फिल्म श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में शामिल है। 18 से ज्यादा फेस्टिवल में जीते पुरस्कार...
'बिट्टू' ने अपनी बेहतरीन कहानी के नाते 18 से ज्यादा फेस्टवल्स में कई पुरस्कार जीते। इसे बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल, टेल्यूराइड, पाल्म स्प्रिंग्स शॉर्टफेस्ट, होलीशॉर्ट्स (जहां करिश्मा ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता) जैसे फेस्टिवल्स में स्क्रीन्स दी गई है। इसी के साथ ही इसे इंडिया के धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी जगह दी गई है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
'बिट्टू' सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दो लड़कियों के बीच की मजबूत दोस्ती के बारे में दिखाय गया है। एकता कपूर, गुनीत मोंगा, ताहिरा कश्यप खुराना और रुचिका कपूर की प्रतिभाशाली तिकड़ी ‘इंडियन वूमेन राइजिंग’ के तहत पहले प्रोजेक्ट के रूप में किया गया है। क्योंकि ये महिलाओं की मजबूती की पहली सशक्त कहानी है, जो कि इस प्रोजेक्ट के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है। इसका निर्माण टोपी, श्रेया देव दुबे और मैरी इवेंजेलिस्टा ने किया है।