रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे इमरान हाशमी, एक्ट्रेस के खिलाफ मीडिया ट्रायल को लेकर कही ये बात

Published : Aug 21, 2021, 08:11 PM IST
रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरे इमरान हाशमी, एक्ट्रेस के खिलाफ मीडिया ट्रायल को लेकर कही ये बात

सार

पिछले साल जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। सुशांत की फैमिली ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और घरवालों को जिम्मेदार ठहराया था। यहां तक कि रिया चक्रवर्ती को महीनेभर जेल में भी गुजारना पड़ा था। 

मुंबई। पिछले साल जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। सुशांत की फैमिली ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और घरवालों को जिम्मेदार ठहराया था। यहां तक कि रिया चक्रवर्ती को महीनेभर जेल में भी गुजारना पड़ा था। हालांकि बाद में वो जमानत पर रिहा हो गई थीं। रिया अब जल्द ही रूमी जाफरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'चेहरे' (Chehre) में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी (Emraan hashmi) भी हैं। इमरान ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करते हुए उनके खिलाफ चले मीडिया ट्रायल को शर्मनाक बताया है।

अपनी फिल्म 'चेहरे' के प्रमोशन के दौरान इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया। इमरान ने कहा- रिया और उनकी फैमिली को लेकर लंबे समय तक जो मीडिया ट्रायल हुआ वो बिल्कुल गलत था। इमरान ने कहा कि इसे कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। आपने लगभग एक फैमिली की पूरी लाइफ तबाह करके रख दी, वो भी सिर्फ कयासों पर।  

हालांकि, इमरान हाशमी ने इस मामले में कुछ मीडिया पोर्टर्ल्स की तारीफ भी की। उन्होंने कहा- हमें इस बात को समझना होगा कि हमारे यहां ज्यूडिशियल सिस्टम है और हमारा कर्तव्य है कि हम उस यकीन करें। मीडिया का एक वर्ग कैसे किसी को दोषी या कुछ और ठहरा सकता है। मुझे लगता है ये वाकई गलत हुआ है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप लगे थे। इसके बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

रिया चक्रवर्ती की फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही चेहरे में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा रघुवीर यादव, सिद्धांत कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, अन्नू कपूर भी दिखेंगे। आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्दारा निर्मित यह फिल्म इसी महीने के आखिर में 27 अगस्त को रिलीज होगी। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?