BB16: टीना को इम्प्रेस करने में जुटे शालीन की एक्स वाइफ ने खोली पोल, ट्वीट कर लगाई एक्टर को फटकार

Published : Oct 13, 2022, 08:26 PM ISTUpdated : Oct 13, 2022, 08:27 PM IST
BB16: टीना को इम्प्रेस करने में जुटे शालीन की एक्स वाइफ ने खोली पोल, ट्वीट कर लगाई एक्टर को फटकार

सार

बिग बॉस 16 में नजर आ रहे कंटेस्टेंट शालीन भनोट ने हाल ही में टीना दत्ता के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। इसी बीच शालीन ने अपनी पास्ट लाइफ को लेकर कुछ बातें कहीं जो घर के बाहर मौजूद उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर को फेक लगीं। अब दलजीत ने एक ट्वीट करके शालीन की बैंड बजा दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टेलीविजन एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में साथ नजर आ रहे हैं। सेट पर हाल ही में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं जिसके बाद शालीन ने टीना से अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए उन्हें बता दिया कि वे उनसे प्यार करते हैं। शालीन के ऐसा कन्फेस करने के बाद टीना ने उनसे उनकी एक्स वाइफ के बारे में जानना चाहा। टीना ने उनसे सीधा पूछा कि उन्होंने सुना है कि शालीन का रिश्ता एब्यूजिव था।

ये भी पढ़ें: BB16 (Day 12): शालीन ने गौतम से शेयर किया टीना से जुड़ा यह सीक्रेट, प्रियंका ने अर्चना को बनाया इसका रूममेट

शालीन बोले एक्स वाइफ से है दोस्ती
टीना के इस सवाल के जवाब में शालीन ने कहा कि उनका रिश्ता एब्यूजिव नहीं था उल्टा वो और उनकी एक्स-वाइफ अभी भी बेस्ट फ्रेंड हैं। शालीन ने यहां तक कहा कि उनका रिश्ता एक बहुत ही फनी रीजन से टूटा था जिसे अगर वो टीना से शेयर करेंगे तो वो हंस-हंस का पागल हो जाएंगी।

एक्सवाइफ बोलीं- मुझे इससे दूर रखो
अब शालीन के इस बयान पर उनकी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) का रिएक्शन आया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकालते हुए शालीन को चेतावनी तक दे डाली है। दलजीत कौर ने लिखा, 'नहीं, मैं तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड नहीं हूं शालीन। बच्चे के लिए महीने में एक या दो दिन मिलना दोस्ती नहीं कहलाता। तुम्हारी लव लाइफ के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं लेकिन अपने झूठ और कहानियों से मुझे दूर रखो। तुम इसे फनी बता रहे हो? सच में? टीना तुम्हारे लिए मेरे मन में कोई बुरी फीलिंग नहीं हैं।'

शालीन को फेक बता रहे लोग
दलजीत के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स शालीन को जमकर खरी-खोटी सुना रहे है, साथ ही वे शालीन को फेक भी बता रहे हैं। बता दें कि शालीन भनोट ने साल 2009 में दलजीत कौर से शादी की थी जिसके 6 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से डिवोर्स ले लिया था। दोनों का रिश्ता टूटने की खबर सुर्खियों में थीं। उस वक्त दलजीत ने बयान दिया था कि जब उन्होंने शालीन का घर छोड़ने की कोशिश की तो एक्टर ने उनके साथ मारपीट की। उनकी मेड ने उन्हें शालीन से बचाया था। 

और पढ़ें...

Sunita Kapoor's Karwa Chauth Celebration: 5 फोटोज में देखिए शिल्पा और रवीना समेत पहुंचे ये सेलेब्स

Best of Celeb Karva Chauth: वीडियो कॉल पर रवीना ने तोड़ा था व्रत, आयुष्मान की पत्नी ने लगाई थी कोरोना मेंहदी

किस्से बॉलीवुड के: बड़े भाई के जन्मदिन पर छोटे भाई ने छोड़ा था साथ, दोनों ने मिलकर दी थी ये 5 हिट फिल्में

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border vs Border2: 'बॉर्डर' से 23 गुना ज्यादा बजट में बनी बॉर्डर 2, जानें दोनों फिल्मों के चौंकाने वाले आंकड़े
Border 2 के बाद बनेगी बॉर्डर 3, सनी देओल की फिल्म पर आया सबसे बड़ा अपडेट