सालभर से बीमार चल रही इस एक्ट्रेस का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कुछ दिन पहले ही मनाया था बर्थडे

गुजराती फिल्म एक्ट्रेस और जय जय संतोषी मां में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मेघना रॉय (meghna roy) का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसी महीने की आठ तारीख को उनके परिवारालों ने उनका जन्मदिन मनाया था। मेघना पिछले साल भर से बीमार चल रही थीं। गुजराती फिल्मों में काम करने वाली मेघना ने कुछ हिंदी फिल्मों के अलाव कई टीवी शोज में बी काम किया था। वे एक महल हो सपनों का, तीन बहूरानियां जैसे शोज के लिए जानी जाती है। 

मुंबई. गुजराती फिल्म एक्ट्रेस और जय जय संतोषी मां में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मेघना रॉय (meghna roy) का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसी महीने की आठ तारीख को उनके परिवारालों ने उनका जन्मदिन मनाया था। मेघना पिछले साल भर से बीमार चल रही थीं। गुजराती फिल्मों में काम करने वाली मेघना ने कुछ हिंदी फिल्मों के अलाव कई टीवी शोज में बी काम किया था। वे एक महल हो सपनों का, तीन बहूरानियां जैसे शोज के लिए जानी जाती है। पिछले एक साल से वे गंभीर रूप से बीमार चल रहीं थी। 


बता दें कि मेघना दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें किसी भी तरह का इलाज उपलब्ध हो पाया और वे दुनिया छोड़कर चली गई। खाने पीने की शौकीन मेघना के तमाम अंगों ने हाल के दिनों में ठीक से काम करना बंद कर दिया। वह लंबे समय से बिस्तर पर ही थीं। 

Latest Videos

Horrific Kidnapping Scene - Meghana Roy - Jai Jai Santoshi Maa - YouTube
गुजराती सिनेमा और थिएटर में उनके योगदान के लिए उन्हें 12वां गुजराती स्क्रीन अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था। बता दें कि साल 2020 पूरी दुनिया के लिए अच्छा साल साबित नहीं हो पाया। इस साल कई बेहतरीन स्टार्स दुनिया छोड़कर चले गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result