
एंटरटेनमेंट न्यूज. 'बिग बॉस 13' में नजर आई फेमस एक्ट्रेस शहनाज गिल आए दिन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट होती हैं। इस दौरान कई सेलेब्स उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने की कोशिश करते हैं। सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं शहनाज के साथ एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ। जैसे ही वे एयरपोर्ट से बाहर निकलीं कई युवा फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे। इसी बीच एक फैन ने शहनाज को छूने की कोशिश की। हालांकि, शहनाज ने खुद को उसके हाथ से दूर कर लिया और तब तक उस फैन को भी अपनी गलती का अंदाजा हो गया। इसके आगे क्या हुआ आप वीडियो में देख सकते हैं।
फैंस का आए कुछ ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शंस दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह गलत है। फैंस को अपनी लिमिट में रहना चाहिए।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उसने जानबूझकर नहीं किया। उसका मकसद पीछे खड़े होकर फोटो खिंचवाने का था।' एक ने कमेंट किया, 'लगता है ये थोड़ा ज्यादा ही एक्साइटेड हो गया पर उसे दूरी मेंटेंन करके रखना चाहिए था।'
शहनाज के जेस्चर की हुई तारीफ
वहीं दूसरी तरफ यूजर्स ने शहनाज के स्वीट जेस्चर और रिएक्शन की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा,'शहनाज ने पूरी सिचुएशन को अच्छे से हैंडल किया।' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'शहनाज असल में क्वीन हैं। उन्होंने अपने सेलेब्रिटी होने का जरा भी घमंड नहीं दिखाया।'
सलमान खान की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि शहनाज जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।' इससे पहले वे 4 पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अनगिनत म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा शहनाज अपनी आवाज में 9 एल्बम भी रिलीज कर चुकी हैं।
और पढ़ें...
जब एक्टर ने 15 साल की रेखा को बांहों में भरकर किया था 5 मिनट लंबा Kiss, बिगड़ गई थी एक्ट्रेस की हालत
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों
'शादी से पहले सेक्स या...', शादी के 4 महीने बाद ही मां बनी नयनतारा तो लोगों ने किए ऐसे सवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।