लॉकडाउन के बीच फराह खान ने पूछा कहां हैं अमित शाह? शख्स ने दिया जवाब, NRC का ड्राफ्ट बना रहे

Published : Apr 13, 2020, 03:38 PM IST
लॉकडाउन के बीच फराह खान ने पूछा कहां हैं अमित शाह? शख्स ने दिया जवाब, NRC का ड्राफ्ट बना रहे

सार

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इसी बीच एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली का एक ट्वीट सुर्खियों में है। इसमें फराह खान ने पूछा कि क्या गृह मंत्री अब भी लापता हैं? 

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इसी बीच एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली का एक ट्वीट सुर्खियों में है। इसमें फराह खान ने पूछा कि क्या गृह मंत्री अब भी लापता हैं? वो कई दिनों से किसी भी न्यूज चैनल या मीडिया में नजर नहीं आए हैं। फराह ने सवाल किया कि अमित शाह कहां हैं? गृह मंत्री को लेकर फराह खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

फराह खान के ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अमित शाह जी, आपकी याद आ रही है इनको, जरा कागज के बारे में पूछलो इनसे। वहीं एक और शख्स ने कहा- NRC और NPR का ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं, अब अपने दस्तावेज तैयार रखना।  


 
फराह ने किया था ये ट्वीट : 
अपने ट्वीट में फराह ने लिखा, "क्या गृह मंत्री अब भी लापता हैं? हमने कई दिनों से उन्हें किसी न्यूज चैनल या मीडिया में नहीं देखा। आम तौर पर वो जब भी आते हैं तो सबका ध्यान खींचते हैं। अमित शाह हैं कहां? सीरयसली मैं जानना चाहती हूं? क्या कोई बता सकता है मुझे?" इसके साथ ही फराह ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "मैं हर दिन मैं डॉक्टर्स, हॉस्पिटल स्टाफ और पुलिसवालों के लिए दुआ करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सभी लोग सुरक्षित रहें। आप सभी वीर योद्धाओं को सलाम, जो रोजाना इस वायरस से जंग लड़ रहे हैं।" बता दें कि फराह खान अली पेशे से ज्वैलरी और फैशन डिजाइनर हैं। वो अक्सर पॉलिटिकिल मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हैं।

 

भारत में 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित :

दूसरी ओर, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 9152 हो गई है। देश में अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में इससे 1 लाख 10 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss