फादर्स डे : आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक में बेटे अवितेश श्रीवास्तव की एंट्री, आज भी याद है पिता की वो सीख

Published : Jun 19, 2022, 08:02 PM ISTUpdated : Jun 19, 2022, 10:57 PM IST
फादर्स डे : आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक में बेटे अवितेश श्रीवास्तव की एंट्री, आज भी याद है पिता की वो सीख

सार

आदर्श ने कहा, "दीपक मुकुट और मानसी बागला ( Deepak Mukut and Mansi Bagla) ने पहले अवितेश श्रीवास्तव को उनके डेब्यू प्रोजेक्ट 'सिर्फ एक फ्राइडे' के लिए साइन किया था, जो इस समय प्रोडक्शन में है... बायोपिक में संगीतकार को उनके जवानी के दिनों के संघर्ष और म्यूजिक डायरेक्टर बनने के सफर के बारे में बताया जाएगा।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Avitesh Srivastava will play the character in Adesh Srivastavas biopic : आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक में उनके बेटे अवितेश श्रीवास्तव उनके दिवंगत पिता की भूमिका निभाएंगे। फादर्स डे के मौके पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया है। अपकमिंग फिल्म दिवंगत गायक-संगीतकार की लव स्टोरी पर आधारित होगी। इसमें आदेश की जवानी के दिनों का संघर्ष को दिखाया जाएगा। 

कैंसर की वजह से हुई मौत
साल 2015 में, मात्र 51 वर्ष की आयु में कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। आदेश ने कई हिट गानों का संगीत तैयार किया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए  शावा शावा, चली चली फिर चली, और मैं यहां तू वहां, जैसे गानों में अपनी आवाज़ भी दी है। बायोपिक के पोस्टर को शेयर करते हुए, आदर्श ने लिखा, "आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक में उनके बेटे अवितेश  अभिनय करेंगे। 

एक अन्य ट्वीट में, आदर्श ने कहा, "दीपक मुकुट और मानसी बागला ( Deepak Mukut and Mansi Bagla) ने पहले अवितेश श्रीवास्तव को उनके डेब्यू प्रोजेक्ट 'सिर्फ एक फ्राइडे' के लिए साइन किया था, जो इस समय प्रोडक्शन में है... बायोपिक में संगीतकार को उनके जवानी के दिनों के संघर्ष और म्यूजिक डायरेक्टर बनने के सफर के बारे में बताया जाएगा।

 

'सिर्फ एक फ्राइडे'  से करेंगे डेब्यू

इस साल की शुरुआत में अवितेश की डेब्यू फिल्म 'सिर्फ एक फ्राइडे' का ऐलान हो चुका है। वह इस फिल्म से अपने एक्टिंग की शुरुआत करेंगे। इससे पहले अवितेश ने कहा था कि वह अपने पिता से इंस्पायर होते हैं। उन्हें 'संगीत के बारे में गहरा ज्ञान' था वे 'अपने म्यूजिक के साथ एक कल्पना का संसार क्रिएट करते थे। 

“मुझे उनके स्टूडियो में होने की याद आती है क्योंकि वे हमेशा मुझे कुछ ना कुछ सिखाते रहते थे। वह मेरा मार्गदर्शन करते थे और हमेशा मेरी गलतियों को सुधारते थे। मुझे उनकी एनर्जी और उपस्थिति, उनके मुस्कुराते हुए चेहरा हमेशा याद आता है।

और पढ़ें...

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar 2 के बजट का खुलासा, 2026 की 6 सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एक ये भी
Dhurandhar Box Office: 'द राजा साब' भी नहीं रोक पाई 'धुरंधर' का तूफ़ान, 37वें दिन की इतनी कमाई