फादर्स डे : आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक में बेटे अवितेश श्रीवास्तव की एंट्री, आज भी याद है पिता की वो सीख

आदर्श ने कहा, "दीपक मुकुट और मानसी बागला ( Deepak Mukut and Mansi Bagla) ने पहले अवितेश श्रीवास्तव को उनके डेब्यू प्रोजेक्ट 'सिर्फ एक फ्राइडे' के लिए साइन किया था, जो इस समय प्रोडक्शन में है... बायोपिक में संगीतकार को उनके जवानी के दिनों के संघर्ष और म्यूजिक डायरेक्टर बनने के सफर के बारे में बताया जाएगा।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Avitesh Srivastava will play the character in Adesh Srivastavas biopic : आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक में उनके बेटे अवितेश श्रीवास्तव उनके दिवंगत पिता की भूमिका निभाएंगे। फादर्स डे के मौके पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया है। अपकमिंग फिल्म दिवंगत गायक-संगीतकार की लव स्टोरी पर आधारित होगी। इसमें आदेश की जवानी के दिनों का संघर्ष को दिखाया जाएगा। 

कैंसर की वजह से हुई मौत
साल 2015 में, मात्र 51 वर्ष की आयु में कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। आदेश ने कई हिट गानों का संगीत तैयार किया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए  शावा शावा, चली चली फिर चली, और मैं यहां तू वहां, जैसे गानों में अपनी आवाज़ भी दी है। बायोपिक के पोस्टर को शेयर करते हुए, आदर्श ने लिखा, "आदेश श्रीवास्तव की बायोपिक में उनके बेटे अवितेश  अभिनय करेंगे। 

Latest Videos

एक अन्य ट्वीट में, आदर्श ने कहा, "दीपक मुकुट और मानसी बागला ( Deepak Mukut and Mansi Bagla) ने पहले अवितेश श्रीवास्तव को उनके डेब्यू प्रोजेक्ट 'सिर्फ एक फ्राइडे' के लिए साइन किया था, जो इस समय प्रोडक्शन में है... बायोपिक में संगीतकार को उनके जवानी के दिनों के संघर्ष और म्यूजिक डायरेक्टर बनने के सफर के बारे में बताया जाएगा।

 

'सिर्फ एक फ्राइडे'  से करेंगे डेब्यू

इस साल की शुरुआत में अवितेश की डेब्यू फिल्म 'सिर्फ एक फ्राइडे' का ऐलान हो चुका है। वह इस फिल्म से अपने एक्टिंग की शुरुआत करेंगे। इससे पहले अवितेश ने कहा था कि वह अपने पिता से इंस्पायर होते हैं। उन्हें 'संगीत के बारे में गहरा ज्ञान' था वे 'अपने म्यूजिक के साथ एक कल्पना का संसार क्रिएट करते थे। 

“मुझे उनके स्टूडियो में होने की याद आती है क्योंकि वे हमेशा मुझे कुछ ना कुछ सिखाते रहते थे। वह मेरा मार्गदर्शन करते थे और हमेशा मेरी गलतियों को सुधारते थे। मुझे उनकी एनर्जी और उपस्थिति, उनके मुस्कुराते हुए चेहरा हमेशा याद आता है।

और पढ़ें...

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts