आखिर क्यों आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की उठी मांग, लोगों ने करीना कपूर को भी लिया लपेटे में

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट की मांग उठ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्तको सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में आईपीएल 2022 (IPL 2022) फाइनल के दौरान इस फिल्म का ट्रेलर टीवी पर रिलीज किया गया था। ट्रेलर को फैन्स द्वारा काफी पसंद भी किया गय, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की मांग उठ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के बायकॉट की मांग आमिर के पुराने विवादित बयानों को लेकर उठ रही है। वहीं, लोगों ने आमिर के साथ करीना को भी लपेटे में ले लिया। बता दें कि कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा चुकी है। 


आमिर खान हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। एक ओर जहां फैन्स इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर उत्हासित नजर आ रहे है तो दूसरी ओर कुछ फैन्स आमिर को खरी-खोटी भी सुना रहे है। साथ ही फिल्म के बायकॉट की मांग भी तेजी से की जा रही है। एक ने लिखा- आमिर खान ने इंडियन कल्चर के बारे में काफी कुछ कहा था, ऐसे में उनकी फिल्में ही रिलीज नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि आमिर ने एक बार कहा था कि देश असहिष्णु हो गया है। उस वक्त भी उनकी खूब आलोचना की गई थी। वहीं, एक का कहना है- आमिर और उनकी पत्नी किरण राव बच्चों कती सुरक्षा की खातिर देश छोड़ना चाहते थे। आमिर के साथ लोगों ने करीना कपूर को भी ट्रोल किया। एक ने कहा- करीना कपूर ने एक बार कहा था- लोगों ने ही हमें स्टार्स बनाया है लेकिन हमने किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की है कि वो हमारी फिल्में देखने आए। मैं खुद फिल्में नहीं देखती हूं। कुछ ने तो यह तक कहा कि ये दोनों ही कभी न्याय के लिए खड़े नहीं हुए। 

Latest Videos


सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे आमिर खान
आपको बता दें कि आमिर खान आखिरी बार फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आए। यशराज के बैनर तले बनी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इस फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख थे। अब उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो रही है। देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है। बता दें कि डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की ये फिल्म 130 करोड़ के बजट में तैयार की गई है और इसकी कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है।

 

ये भी पढ़ें
Celebs Spotted: बिना मेकअप करीना कपूर पति संग सड़कों पर घूमती आई नजर, इस हाल में दिखे सैफ अली खान

7 PHOTOS में देखें तीसरी बार मां बनने वाली डिम्पी गांगुली का लुक, बेबी बंप पर Kiss करती दिखी बेटी

भगवान विश्वनाथ की नगरी पहुंचे अक्षय कुमार की लोगों ने की खिंचाई, बोले- फिल्में पिट रही तो भोलेनाथ याद आए

करोड़ों के प्राइवेट जेट से लेकर सी-फेसिंग बंगले तक, अक्षय कुमार के पास है ये 8 सबसे कीमती चीजें 

सेक्सी लुक में पूल किनारे दिखीं मोनालिसा, भोजपुरी एक्ट्रेस की हॉट अदाओं से नहीं हट रही नजरें, 8 PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा