Top 10 TV shows: टॉप पर बने 'अनुपमा' को चैलेंज दे रहा है रोहित शेट्टी का शो, देखें पूरी लिस्ट

Published : Jul 22, 2022, 08:52 PM ISTUpdated : Jul 22, 2022, 08:56 PM IST
Top 10 TV shows: टॉप पर बने 'अनुपमा' को चैलेंज दे रहा है रोहित शेट्टी का शो, देखें पूरी लिस्ट

सार

पिछले कई महीनों से टीआरपी रेटिंग में टाॅप पर काबिज टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सामने ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ एक का बड़ा चैलेंज बनकर सामने आया है। यह शो लगातार दूसरे हफ्ते टीआरपी रेटिंग में दूसरे स्थाप पर बना हुआ है। इस खबर में जानिए बाकी शोज की रेटिंग...

एंटरटेनमेंट डेस्क. टेलीविजन के टॉप 10 शोज की लिस्ट सामने आ चुकी है। इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर फेमस शो 'अनुपमा' एक बार फिर से चार्ट में टॉप पर बना हुआ है। यह फैमिली शो दिन-ब-दिन इंडियन ऑडियंस के साथ अपना कनेक्शन मजबूत करता जा रहा है। इस फेहरिस्त में टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है। इस शो की टीआरपी रेटिंग तो हर साल और हर सीजन में ही काफी अच्छी बनी रही है पर आज तक यह शो कभी टीआरपी रेटिंग में टॉप पर नहीं पहुंच पाया। हालांकि, इसके बावजूद भी हाल ही में शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने री-यूनाइट किया और इस शो की सक्सेस को सेलिब्रेट किया।

तीसरे स्थान पर कायम है 'ये हैं चाहतें' 
'खतरों के खिलाड़ी 12' के बाद शो 'ये हैं चाहतें' और 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरी और चौथी पोजीशन पर रहे। ये दोनों ही शो इंडियन फैमिली और ट्रेडिशन के साथ अच्छी तरह से कनेक्ट हो चुके हैं और लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इस लिस्ट में आयशा सिंह और अनिल भट्ट स्टारर शो 'गुम है किसी के प्यार में' लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहा।

नए शोज की वजह से फिसला 'कुंडली भाग्य'
वहीं कभी इस चार्ट में टॉप पर रहने वाला शो 'कुंडली भाग्य' नए शोज टेलीकास्ट होने के चलते छठवें नंबर पर फिसल गया है। जहां शो में श्रद्धा आर्या फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं, वहीं पिछले महीने शो के लीड एक्टर धीरज धुपर को शक्ति अरोरा ने रिप्लेस किया।

10वें स्थान पर टिका 'बन्नी चाऊ होम डिलीवरी'
इसके अलावा 'भाग्यलक्ष्मी' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे शोज इस हफ्ते सातवें और आठवें स्थान पर रहे। इस लिस्ट में टीवी 'इमली' नौवें स्थान पर काबिज है। वहीं हाल ही में शुरू हुआ उल्का गुप्ता स्टारर शो 'बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' 10वीं पोजीशन पर टिका हुआ है।

और पढ़ें...

Exclusive Interview: दो साल तक अटकी रही फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड, जानिए क्या बोले चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण

नेशनल अवॉर्ड्स : बॉलीवुड नहीं साउथ से चुनी गई बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड में अजय देवगन ने मारी बाजी

Exclusive Interview: कभी रणबीर की फिल्म में क्राउड में खड़ा होता था, आज 'शमशेरा' में ये बना उनका को-स्टार

PREV

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल