Gadar 2: 20 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी तारा सिंह और सकीना की जोड़ी, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

Published : Dec 01, 2021, 12:14 PM ISTUpdated : Dec 01, 2021, 12:19 PM IST
Gadar 2: 20 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी तारा सिंह और सकीना की जोड़ी, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

सार

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक गदर (Gadar 2) के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने शूटिंग सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो सकीना (Sakeena) के गेटअप में नजर आ रही हैं। 

मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक गदर (Gadar 2) के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने शूटिंग सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो सकीना (Sakeena) के गेटअप में नजर आ रही हैं। वहीं उनके पास फिल्म के लीड किरदार तारा सिंह यानी सनी देओल (Sunny Deol) और डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म की पहला शेड्यूल हिमाचल प्रदेश में शूट किया जा रहा है।  

फिल्म के सेट से फोटो शेयर करते हुए अमीषा पटेल ने कैप्शन में लिखा- गदर-2 मुहूर्त शॉट। इसके साथ ही उन्होंने आर्मी जनरल सुरेंद्र सिंह और रोहित जयकाय को टैग करते हुए उन्हें शूटिंग सेट पर टाइम बिताने के लिए शुक्रिया भी कहा। फोटो में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) सफेद सूट के साथ पीले दुपट्टे में नजर आ रही हैं। वहीं उनके नजदीक बैठे सनी देओल (Sunny Deol) महरून कुर्ते के साथ सफेद पायजामे और मैचिंग पगड़ी में दिख हरे हैं। 

सकीना नहीं, बेटे के लिए पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह : 
बता दें कि फिल्म गदर 2 (Gadar 2) में सनी देओल, अमीषा पटेल के अवाला एक्टर उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) नजर आएंगे। उत्कर्ष डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं और फिल्म में सनी देओल के बेटे जीते के किरदार में नजर आ चुके हैं। गदर 2 में तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो पत्नी सकीना नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे। बता दें कि 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म गदर में कहानी जहां छोड़ी गई थी वहीं से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पहले सनी देओल ने 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर गदर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज किया था। ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी। 

अमीषा के डूबते करियर के लिए संजीवनी होगी गदर 2 : 
पीरियड ड्रामा मूवी गदर को जी स्टूडियो और अनिल शर्मा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहानी को शक्तिमान ने लिखा है, जबकि म्यूजिक मिथुन का रहेगा। वैसे, लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आईं अमीषा पटेल के डूबते करियर के लिए ये फिल्म वरदान साबित हो सकती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही सनी देओल ने डायरेक्टर आर बाल्की के साथ अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'चुप' (Chup) का ऐलान किया था। इस फिल्म में सनी देओल साउथ सुपरस्टार ममूटी के बेटे दलकीर सलमान (Dulquer Salman) के साथ नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और श्रेय धनवंतरी भी होंगी। इसके अलावा सनी देओल फिल्म 'अपने 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। वहीं, अमीषा पटेल आखिरी बार सनी देओल के साथ ही फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं। 

ये भी पढ़ें -
सरकती पैंट संभालती दिखी Urfi Javed, फोटो देख एक यूजर बोला- हर दिन कपड़े बढ़ते जा रहे इनके ये ठीक बात नहीं

83 Film: Kapil Dev से मैच जिताने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं पत्नी, बीच में ही मैच छोड़कर होटल लौट गई थीं Romi Dev


तो क्या Katrina Kaif को बहू बनाने के फेवर में नहीं है Vicky Kaushal की फैमिली के कुछ लोग, उठाया ये कदम

Film 83: Kapil Dev के कैरेक्टर में घूसने Ranveer Singh इतने दिन रहे थे उनके घर, जानें फिल्म से जुड़ी बातें

बिना मेकअप और नाइट सूट में बेटे संग दिखी Kareena Kapoor तो अपनी दुल्हनिया को लेकर मुंबई पहुंचा ये हीरो

इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार