तो क्या Gangubai Kathiawadi का नाम संजय लीला भंसाली बदलेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुझाव

Published : Feb 23, 2022, 07:34 PM ISTUpdated : Feb 24, 2022, 04:25 PM IST
तो क्या  Gangubai Kathiawadi का नाम संजय लीला भंसाली बदलेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुझाव

सार

गंगूबाई के दत्तक पुत्र बाबूजी रावजी शाह ने इस फिल्म के नाम समेत कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कोर्ट में याचिकादायर की है। उन्होंने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

मुंबई.संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'रिलीज से पहले विवादों में घिर चुकी है। इसे लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जहां गुरुवार यानी 23 फरवरी को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली से पूछा है कि क्या फिल्म का नाम बदला जा सकता है। हालांकि निर्माताओं ने इस पर कोई फिलहाल राय नहीं दी है।  कोर्ट ने कहा है कि मामले की गुरुवार को दोबारा सुनवाई होगी।

दरअसल, गंगूबाई के दत्तक पुत्र बाबूजी रावजी शाह ने इस फिल्म के नाम समेत कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कोर्ट में याचिकादायर की है। उन्होंने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को करीब 2 घंटे तक सुनवाई चली। इस दौरान  जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अगुवाई वाली पीठ ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म बनाने वाले निर्माता संजय लीला भंसाली से पूछा है कि क्या इस फिल्म का नाम बदला जा सकता है?

माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई किताब की बिक्री पर भी रोक की मांग

इतना ही नहीं याचिकाकर्ता ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के प्रचार, प्रकाशन और बिक्री पर रोक की मांग की है। उनका कहना है कि किताब और मूवी में गोद लेने वाली महिला को पहले वेश्या और बाद में वेश्यालय चलाने वाली माफिया सरगना बताया है। यह मानहानि का मामला है। इसके अलावा निजी जीवन में दखलअंदाजी का भी केस है।

इससे पहले याचिकाकर्ता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने याचिकार्ता को अंतरिम राहत देने से मना कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि  न तो याचिकाकर्ता यह साबित कर पा रहा है कि उसे गंगूबाई ने गोद लिया था, न ही कानूनन मृतक व्यक्ति की मानहानि का मामला बन सकता है।

गंगूबाई की पोती ने कहा दादी की छवि खराब की जा रही है

वहीं, गंगूबाई की पोती भारती सोनवणे ने कहा कि फिल्म उनकी दादी की छवि खराब कर रही है और उनके परिवार को बिना किसी कारण के बहिष्कृत किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बनाने से पहले कोई सहमति नहीं ली गई थी। और निर्माताओं ने गंगूबाई की जो भी छवि पेश की है, वह पूरी तरह से गलत है। हमारे वकील फिल्म को रिलीज होने से रोकने की दिशा में काम कर रहे हैं।

और पढ़ें:

Pawan Singh ने इस डांसर पर लुटाया अपना धन, देखें 'धन धुआँ हो जाई' का Video

Anushka Sharma और विराट कोहली ने लूट ली लाइमलाइट, जब सेट के बाहर इस अंदाज में आए नजर

Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे राखी सावंत के Ex-हसबैंड रितेश ! ड्रामा क्वीन ने ऑफर को लेकर कही ये बड़ी बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!
'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान