कोविड के बाद रिलीज हो रही पहली मेगा बजट फिल्म Gangubai Kathiawadi क्या तोड़ पाएगी कमाई के रिकॉर्ड

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि कोविड के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ये पहली मेगा बजट फिल्म है। फिल्म बिजनेस के जानकारों का मानना है कि गंगूबाई काठियावाड़ी 6-7 करोड़ रुपए पहले दिन कमा सकती है।

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म कई विवाद सामने आए। एक ओर इसके टाइटल बदलने की मांग की गई तो दूसरी ओर गंगूबाई के परिवारवालों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की। इतना ही नहीं उन्होंने मेकर्स पर आरोप भी लगाएं कि उन्होंने उनकी मां की इमेज को खराब किया है। आपको बता दें कि कोविड के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ये पहली मेगा बजट फिल्म है। अब सवाल ये कि क्या ये फिल्म राजी-पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कमाई के मामले में मात दे पाएगी। इसको लेकर फिल्म क्रिटिक्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। बता दें कि एस हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक चैप्टर पर आधारित गंगूबाई काठियावाड़ी तीन हजार स्क्रींस पर रिलीज की जा रही है। फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु में भी रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) है और इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) एक खास किरदार निभाते नजर आएंगे। 


पहले दिन इतना कमा सकती है Gangubai Kathiawadi
फिल्म बिजनेस के जानकारों का मानना है कि गंगूबाई काठियावाड़ी 6-7 करोड़ रुपए पहले दिन कमा सकती है। वहीं, वीकेंड तक इसका बिजनेस 20 करोड़ तक पहुंच सकता है। वैसे, फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद हुए, जिसकी वजह से ये चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर ने भी फैंस को काफी इम्प्रेस किया, वहीं आलिया भट्ट की अदाकारी ने सभी को दीवाना बना दिया है। बता दें कि स्क्रीन पर जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। उन्होंने देखते ही देखते अपना दबदबा बना लिया था।

Latest Videos


- संजय लीला भंसाली की आखिरी निर्देशित फिल्म पद्मावत है जो 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने करीब 300 करोड़ की कमाई की थी। वहीं आलिया की सबसे कामयाब फिल्म राजी है जो 2018 में आई थी। मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राजी ने लगभग 123 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। अब देखना है कि क्या गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्सऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।


- वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया, रणबीर कपूर के साथ जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं। अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आरआरआर, मई डे, मैदान, थैंक गॉड में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू की है।

 

ये भी पढ़ें

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जो बेटी के साथ अफेयर को लेकर रहा चर्चा में, वायरल हुई थी किसिंग कंट्रोवर्सी

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts