मां बनने वाली हैं 39 साल की गौहर खान, 'BIGG BOSS' की पूर्व विजेता ने क्यूट अंदाज में दी खुशखबरी

Published : Dec 21, 2022, 04:44 PM IST
मां बनने वाली हैं 39 साल की गौहर खान, 'BIGG BOSS' की पूर्व विजेता ने क्यूट अंदाज में दी खुशखबरी

सार

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'बेगम जान' जैसी फिल्मों में नजर आईं गौहर खान ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज साझा कर अपने चाहने वालों से प्यार और शुभकामनाओं की दरकार की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' (Bigg Boss) की विजेता और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) मां बनने वाली हैं। उन्होंने एक क्यूट वीडियो साझा कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स के साथ यह खुशखबरी साझा की है। 39 साल की गौहर ने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम। आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है। माशाअल्लाह।" 

वीडियो में गौहर खान ने क्या दिखाया?

गौहर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके और पति ज़ैद दरबार के कैरिकैचर को मोटर साइकिल की सवारी करते देखा जा सकता है। कुछ देर बाद इसमें साइड कार जुड़ जाती है, जिसमें एक टेडी वियर को बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ टेक्स्ट भी जोड़ा गया है। उन्होंने लिखा है, "जब G Z से मिली तो एक से दो हो गए। रोमांच जारी है और जल्दी ही हम तीन हो जाएंगे। गौहर और ज़ैद+1 इशाअल्लाह। इस नए सफ़र के लिए आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहिए।"

चाहने वालों ने कमेंट कर बधाई दी

गौहर का वीडियो देखने के बाद उनके चाहने वाले उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने बधाई देते हुए लिखा है, "तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई। नजर ना लगे।" सिंगर नेहा कक्कड़ ने लिखा है, "जबर्दस्त...भगवान कृपा बनाए रखे।" एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने लिखा है, "कॉन्ग्रैचुलेशंस स्वीट हार्ट। तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं।" काम्या पंजाबी ने लिखा है, "नजर ना लगे...बहुत सारा प्यार।" अपने दोस्तों के बधाई संदेश देखने के बाद गौहर खान ने उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने एक कमेंट में लिखा है, "आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।"

बॉलीवुड फिल्मों की हीरोइन हैं गौहर

गौहर खान ने नवम्बर 2020 में म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से सगाई की थी। इसके लगभग एक महीने बाद 25 दिसंबर 2020 को उन्होंने शादी कर ली थी। गौहर खान बॉलीवुड की  पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2009 में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकेट सिंह सेल्स मैन ऑफ़ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे 'गेम', 'इश्कजादे', 'फीवर', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'बेगम जान' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। 2013 में वे बिग बॉस के 7वें सीजन की विजेता बनी थीं।

और पढ़ें...

आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी अमिताभ बच्चन की मां तेजी की हालत, बताते हुए भावुक हो गए महानायक

मलाइका अरोड़ा की रिवीलिंग ड्रेस का उनके बेटे ने ही उड़ा दिया मजाक, जो कहा, वह वायरल हो गया

गोविंदा से शक्ति कपूर तक बॉलीवुड के 10 एक्टर्स, किसी ने एक ही साल में 20 तो किसी ने दीं 26 फ़िल्में

बच्चों के साथ बैठकर खूब रोए शाहरुख़ खान, 'पठान' विवाद के बीच सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

भेलपुरी बनाने में भी एक्सपर्ट Salman Khan, वायरल वीडियो देख चौंके फैंस
1100Cr कमा Dhurandhar ने लगाई BOX OFFICE पर दहाड़, अब आ रही OTT पर मचाने गदर