जेनेलिया डिसूजा की 'याददाश्त' हुई कमजोर, जब अपने ही बच्चे से पूछ बैठी तू कौन है !

Published : Nov 02, 2021, 02:09 PM IST
जेनेलिया डिसूजा की 'याददाश्त' हुई कमजोर, जब अपने ही बच्चे से पूछ बैठी तू कौन है !

सार

जेनेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक बार फिर जेनेलिया का बिंदास और हरफनमौला अंदाज दिख रहा है। वो अपने बच्चे के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह फैन्स को जेनेलिया का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। 

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) प्यारी अदाओं और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें वो क्यूट मूमेंट करती नजर आती हैं। कभी अपने पति रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ तो कभी दोस्तों के साथ। इतना ही नहीं वो अपने बच्चों के साथ भी वीडियो बनाती रहती हैं। जेनेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने बच्चे के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने ही बेटे से पूछ बैठी की तू कौन है। इस वीडियो को देखकर फैंस हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं.

जेनेलिया बिना मेकअप बनाया वीडियो

दरअसल मासूमियत से भरा यह वीडियो इंस्टाग्राम रील्स (instagram reels) है। जेनेलिया अपने बेटे के साथ इस रील्स को बनाया है। जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं, ' हाय गाइज...ये मैं हूं और ये.....तू कौन है?' जेनेलिया के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बिना मेकअप के भी जेनेलिया इस वीडियो में बेहद ही सुंदर नजर आ रही हैं. वहीं उनका बेटा क्यूटनेस से भरा नजर आ रहा है।

जेनेलिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जब आपके बेटे को लगता है कि आई पागल हो गई हैं फिर भी वो खेलता है।'

जेनेलिया का परिवार प्रेम सबसे ज्यादा

जेनेलिया डिसूजा अपने परिवार के प्रति बहुत ही डेडिकेटेड हैं। वो अपने बच्चों के साथ अच्छा वक्त बिताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। आए दिन वो अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं।  जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दौर में एक से बढ़कर एक कई फिल्में की हैं। तुझे मेरी कसम में रितेश के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जाने तू या जाने ना फिल्म में इमरान खान के साथ कमाल का काम किया था।  
रितेश देशमुख ने अपनी शादी में 8 बार छुए थे पत्नी के पैर, खुद जेनेलिया ने किए शादी से जुड़े शॉकिंग खुलासे

Celebs Spotted: जबर्दस्ती मां का हाथ छुड़ा कर भाग रहा था जेनेलिया का बेटा, एक्ट्रेस ने सबक सिखाने किया ये काम

Riteish ने पत्नी पर लुटाया प्यार, सबके सामने गाया 'क्या खूब लगती हो'गाना, शर्म से लाल हो गई Genelia

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई
OTT पर होगी Border 2 की धमक, सनी देओल की फिल्म कब-कहां होगी रिलीज? जानें