गोलमाल की एक्ट्रेस मंजू सिंह का निधन, 73 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते दुनिया को कहा अलविदा

80 के दशक की मशहूर फिल्म गोलमाल में अमोल पालेकर की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मंजू सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। 

मुंबई। 80 के दशक की मशहूर फिल्म 'गोलमाल' (Gol Maal) में रत्ना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मंजू सिंह (Manju Singh Passes Away)का निधन हो गया है। उन्होंने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। गीतकार स्वानंद किरकिरे ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। बता दें कि गोलमाल मूवी में मंजू सिंह के अलावा अमोल पालेकर, बिंदिया गोस्वामी, देवेन वर्मा और दीना पाठक ने भी काम किया है। वहीं बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने इसमें कैमियो किया था। 

गीतकार स्वानंद किरकिरे ने अपनी पोस्ट में बताया- मंजू सिंह जी नहीं रहीं। मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लाई थीं। दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने। उन्होंने DD के लिए कई नायब शोज एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है..अलविदा।

Latest Videos

बता दें कि फिल्म 'गोलमाल' में मंजू सिंह ने अमोल पालेकर की छोटी बहन का रोल निभाया था। फिल्म में अमोल पालेकर और उत्पल दत्त की कॉमेडी देखकर लोग आज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। बता दें कि मंजू सिंह ने एक कहानी, शो टाइम और स्वराज समेत कई शो का निर्माण किया। इसके अलावा उन्होंने 'खेल खिलौने' में एंकरिंग भी की। 2015 में मंजू सिंह को एजुकेशन और क्रिएटिव आर्ट्स में काम करने के लिए भारत सरकार ने सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन में नॉमिनेट भी किया था। 

ये भी पढ़ें : 
गोलमाल की हीरोइन ने खुद से 12 साल बड़े शख्स के साथ भागकर की थी शादी, जानें अब कहां है एक्ट्रेस
Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'