गोलमाल की एक्ट्रेस मंजू सिंह का निधन, 73 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते दुनिया को कहा अलविदा

80 के दशक की मशहूर फिल्म गोलमाल में अमोल पालेकर की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मंजू सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। 

मुंबई। 80 के दशक की मशहूर फिल्म 'गोलमाल' (Gol Maal) में रत्ना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मंजू सिंह (Manju Singh Passes Away)का निधन हो गया है। उन्होंने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। गीतकार स्वानंद किरकिरे ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। बता दें कि गोलमाल मूवी में मंजू सिंह के अलावा अमोल पालेकर, बिंदिया गोस्वामी, देवेन वर्मा और दीना पाठक ने भी काम किया है। वहीं बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने इसमें कैमियो किया था। 

गीतकार स्वानंद किरकिरे ने अपनी पोस्ट में बताया- मंजू सिंह जी नहीं रहीं। मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लाई थीं। दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने। उन्होंने DD के लिए कई नायब शोज एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है..अलविदा।

Latest Videos

बता दें कि फिल्म 'गोलमाल' में मंजू सिंह ने अमोल पालेकर की छोटी बहन का रोल निभाया था। फिल्म में अमोल पालेकर और उत्पल दत्त की कॉमेडी देखकर लोग आज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। बता दें कि मंजू सिंह ने एक कहानी, शो टाइम और स्वराज समेत कई शो का निर्माण किया। इसके अलावा उन्होंने 'खेल खिलौने' में एंकरिंग भी की। 2015 में मंजू सिंह को एजुकेशन और क्रिएटिव आर्ट्स में काम करने के लिए भारत सरकार ने सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन में नॉमिनेट भी किया था। 

ये भी पढ़ें : 
गोलमाल की हीरोइन ने खुद से 12 साल बड़े शख्स के साथ भागकर की थी शादी, जानें अब कहां है एक्ट्रेस
Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat