एडल्ट कॉमेडी फिल्म की एक्ट्रेस कंगना आम आदमी पार्टी में शामिल, ट्रोल्स ने लिखा- अब होगी ग्रेटेस्ट ग्रैंड मस्ती

मॉडल और एक्ट्रेस कंगना शर्मा ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। उनके सदस्यता कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और ट्रोल्स उन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

मुंबई. एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती'  (Great Grand Masti) में आफताब शिवदासानी की साली के रोल में दिखीं एक्ट्रेस कंगना शर्मा (Kangana Sharma) ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है। एक्ट्रेस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सदस्यता ले ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सदस्यता कार्यक्रम की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी फैन्स को दी है। कंगना ने कैप्शन में लिखा है, "आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। इसके साथ ही मैं इस न यात्रा के लिए आपके आशीर्वाद की कामना है।"

Latest Videos

आम आदमी पार्टी ने भी दी जानकारी

आम आदमी पार्टी की ओर से भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। आप नरवाना (हरियाणा) के आधिकारिक हैंडल से लिखा गया है, "प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री, मॉडल और गायिका कंगना शर्मा खेमका श्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं। आप परिवार उनका स्वागत करता है।"

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर कंगना की फोटो वायरल हो रही हैं, जिन पर ट्रोल्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक ट्रोल ने लिखा है, "अब अरविंद केजरीवाल कुछ करे या न करे, लेकिन इसका काम बराबर करेगा।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अब होगी ग्रेटेस्ट ग्रैंड मस्ती।"एक ट्रोल ने लिखा, "अब हमारा देश भी मॉडर्न बन रहा है। फ़िनलैंड और स्वीडन की तरह हॉट हॉट नेता आ रही है पॉलिटिक्स में।" एक ट्रोल ने लिखा, "न्यूज मजनू भाई स्टाइल: घोड़ों की रेस में अब गधे भी दौड़ेंगे।"

कंगना के एक्टिंग करियर पर एक नजर 

कंगना शर्मा ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था और रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासनी, उर्वशी रौतेला, श्रद्धा दास, पूजा बनर्जी और श्रेयस तलपड़े ने इसमें अहम किरदार निभाया था। इसमें वे श्रद्धा दास की बहन बनी थीं। बाद में उन्होंने गोविन्द सकरिया की फिल्म 'राम रतन' में काम किया, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

जब कंगना बड़े पर्दे पर सफल नहीं हो सकीं तो उन्होंने शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू किया। उन्हें मिस पूजा व डीजे शीजवुड के 'पर्दे में रहने दो' और तनु सक्सेना व ब्रजेश पंडित के 'जवानी फिर से जगा रे' जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया। कंगना ने टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में टीचर फूलन कुमार की भूमिका निभाई है। उन्हें 'मोना होम डिलीवरी' जैसी सीरीज में भी देखा गया था, जिसमें बोल्ड सीन के कारण उनकी काफी चर्चा रही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश