कभी डिटर्जेंट पाउडर तो कभी फिनाइल की गोलियां बेचता था ये एक्टर, स्कूल की फीस भरने के भी नहीं थे पैसे

Published : Sep 21, 2019, 11:39 AM ISTUpdated : Sep 21, 2019, 11:44 AM IST
कभी डिटर्जेंट पाउडर तो कभी फिनाइल की गोलियां बेचता था ये एक्टर, स्कूल की फीस भरने के भी नहीं थे पैसे

सार

गुलशन ग्रोवर ने कहा था कि उस दौरान उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। कई दिनों तक तो भूखा रहना पड़ता था।

मुंबई. जब भी बॉलीवुड में खलनायकों की बात आती है तो उसमें एक नाम गुलशन ग्रोवर का भी आता है। कभी गरीबी से जूझने वाले गुलशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिल पर राज करते हैं। बैडमैन के नाम से मशहूर एक्टर ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए गुलशन ने बचपन में कपड़े धोने का पाउडर तक बेचा है। इसे बेचकर वे अपने स्कूल की फीस भरा करते थे और पढ़ाई का खर्च देखते थे। दरअसल, गुलशन से जुड़ी बातें उनके 64वें बर्थडे पर बता रहे हैं। उनका जन्म 21 सितंबर, 1955 को मुंबई में हुआ था। 

बस्ते में रखते थे स्कूल की यूनिफॉर्म

एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ग्रोवर ने बताया था कि वे सुबह से ही बस्ते में स्कूल की यूनिफॉर्म रखकर घर से निकल जाते थे और घर से दूर बड़ी-बड़ी कोठियों में बर्तन और कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर बेचा करते थे। इस दौरान वे कभी डिटर्जेंट तो कभी फिनाइल की गोलियां, पोछे बेचकर पैसा कमाते थे। इससे वे स्कूल का खर्च निकालते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि कोठियों में रहने वाले लोग भी उनका सामान खरीद लिया करते थे। क्योंकि वो भी चाहते थे कि गुलशन अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सके। वे अपनी गरीबी से कभी घबराए नहीं। इसकी वजह उनके पिता थे। एक्टर के पिता ने उन्हें ईमानदारी और मेहनत के रास्ते पर चलना सिखाया।

यह भी पढ़ें: इस एक वजह से करीना ने छोड़ दिया था शाहिद का साथ और बन गईं पटौदी खानदान की बहू

नहीं थे खाना के पैसे 

इसके अलावा गुलशन ग्रोवर ने कहा था कि उस दौरान उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। कई दिनों तक तो भूखा रहना पड़ता था। कॉलेज के दिनों में भी उनका यहरी रहा था और जब वे मुंबई एक्टिंग के लिए आए तो कई बार यहां भी भूखे ही रहे लेकिन एक्टर ने हिम्मत नहीं हारी। इसके साथ ही गुलशन का मानना है कि वे पहले भारतीय एक्टर हैं, जिन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में बहुत पहले ही अपनी किस्मत आजमाई थी। उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'द सेकंड जंगल बुक: मोगली एंड बल्लू' थी। ये 1997 में रिलीज की हुई थी।

यह भी पढ़ें: सैफ ने पत्नी करीना के साथ किया लिप लॉक, दी जन्मदिन की शुभकामनाएं: PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss