शहनाज गिल की इज्ज़त ढकना चाहते थे गुरु रंधावा, एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम की फैंस रह गए सन्न

गुरु रंधावा और शहनाज़ गिल ने पहली बार एक म्यूजिक वीडियो  को एक साथ शूट किया है। हाल ही में एक नए वीडियो में दोनों ने अपने फैंस इलेक्ट्रिफाइंग कैमेस्ट्री से मंत्रमुग्ध कर दिया है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Guru Randhawa wanted to cover Shahnaz Gill legs : गुरु रंधावा और शहनाज गिल जल्द रिलीज़ होने जा रहे म्यूजिक वीडियो मून राइज में दिखाई देंगे। दोनों अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री के साथ मैजिक के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सांग का म्यूजिक वीडियो 10 जनवरी को ऑनलाइन रिलीज़ किया जाएगा । सांग रिलीज होने से पहले दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुरु रंधावा शरारत करते दिख रहे हैं । देखें दोनों  नॉटी अंदाज़....

गुरु रंघावा और शहनाज गिल का बीटीएस वीडियो
गुरु रंधावा और शहनाज़ गिल ने पहली बार एक म्यूजिक वीडियो  को एक साथ शूट किया है। हाल ही में एक नए वीडियो में दोनों ने अपने फैंस इलेक्ट्रिफाइंग कैमेस्ट्री से मंत्रमुग्ध कर दिया है । वहीं सिंगर गुरु ने इंस्टाग्राम पर अपनी को- एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ अपने हालिया बीच शूट से एक फनी बीटीएस वीडियो शेयर किया था । 

Latest Videos

बिग बॉस  कंटस्टेंट रेड हाई-नी स्लिट ड्रेस में एक प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बेहद अट्रेक्टिव नज़रआ रही हैं।  वहीं गुरु एक पीच कोट और मैचिंग शर्ट में डैपर लग रहे थे। क्लिप में शहनाज़ और गुरु एकदम कूल माइंड में नज़र आ रहे हैं। 

इस क्लिप में गुरु एक पैर मोड़कर खड़े हुए हैं। उनके साथ शहनाज गिल हॉट मूड में खड़ी हुई दिख रही हैं।  वीडियो की शुरुआत में शहनाज़ ने गुरु को अपनी टांगों पर हाथ रखने के लिए कहते हैं। उन्होंने शहनाज़ के पैर को ढकने की कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस उन्हें डपटते हुए ऐसा करने से मना कर देती है। वे गुरु से कहती हुई नज़र आ  रहीं है, "इधर देखो (यानि मुझे देखो)।"

 

 

इस पर सिंगर झेंप गए, वे शर्मा गए और हंसने लगे । इससे पहले कि वे मुस्कुराते और कैमरे की तरफ देखते हैं वहीं शहनाज़ गिल अपना चेहरा उनके करीब लाती है। रंधावा ने वीडियो के साथ लिखा, "आपको केवल शूटिंग के दौरान @shehnaazgill को देखने की परमिशन है।"

ये भी पढ़ें - 

बारिश में भीगती अक्षरा सिंह ने सेक्सी डांस मूव्स से पवन सिंह की उड़ाई नींद, जोशीले डांस की देखें 7 पिक्स
ऋषभ पंत की चिंता के बाद उर्वशी रौतेला ने दिखाया बोल्ड लुक, कृति सेनन ने किया कॉम्पीट, देखें वीडियो
अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत से मिले अनिल कपूर-अनुपम खेर, दुआ कर रहीं उर्वशी रौतेला हुईं ट्रोल
Tunisha Sharma Suicide : जेल में मनेगा शीजान खान का New Year, अब इतने दिन के लिए बढ़ी कस्टडी

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts