इस हसीना की असलियत जानेंगे तो चकरा जाएगा सिर, माथा-पच्ची करने के बाद भी नहीं पहचान पा रहा कोई

Published : Aug 23, 2022, 02:24 PM ISTUpdated : Aug 23, 2022, 06:51 PM IST
इस हसीना की असलियत जानेंगे तो चकरा जाएगा सिर, माथा-पच्ची करने के बाद भी नहीं पहचान पा रहा कोई

सार

जी स्टूडियो ने अपनी अपकमिंग फिल्म हड्डी का मोशन पोस्टर शेयर किया है। सामने आई एक छोटी सी क्लिप में एक खूबसूरत हसीना कातिलाना पोज देती नजर आ रही है। लोग इस हसीना को पहचानने में जमकर माथा पच्ची कर रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म हड्डी (Haddi) का मोशन  पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद अच्छों-अच्छों का माथा घूम गया है। जी स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म हड्डी से जुड़ी एक छोटी सी क्लिप सामने आई है, जिसमें एक खूबसूरत हसीना नजर आ रही है। क्या आप पहचान पा रहे है कि आखिर यह खूबसूरत हसीना कौन है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि यह हसीना है नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui). मेकर्स द्वारा जारी मोशन पोस्टर में नवाज का जो लुक सामने आया है, वैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा। मोशन पोस्टर में नवाज एक फीमेल गेटअप में नजर आ रहे है। उन्होंने ग्रे कलर का शिमरी गाउन कैरी कर रखा है। उनके बाल खुले है और न्यूड मेकअप के साथ लाल लिपस्टिक लगाए वह काफी जच रहे है।


नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी को देख घूमा सिर
फिल्म हड्डी की पोशन पोस्टर में नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी का लुक देखकर फैन्स का सिर चकरा गया है। लगातार फैन्स पोस्टर में मौजूद शख्स को पहचाने की कोशिश कर रहे है। सोशल मीडिया पर हड्डी का मोशन पोस्ट  देखकर एक ने लिखा- अरे यार इसने सो माथा ही घूमा दिया, नवाज भाई वाह। एक ने लिखा- मैं अपना कॉन्फीडेंस खो रहा हूं। एक ने मजे लेते हुए लिखा- नवाज, अर्चना पूरन सिंह का लुक अलाइक। एक ने सवाल पूछते हुए लिखा- नवाज भाई आपका फिगर तो एक्ट्रेसेस में भी अच्छा है, कैसे किया। इसी तरह कईयों ने नवाज को पहचानने में खूब दिमाग लगाया। 

 

थ्रिलर ड्रामा है फिल्म हड्डी
जी स्टूडियो यह फिल्म थ्रिलर सस्पेंस फिल्म है। फिल्म का मोशल पोस्टर रिलीज कर मेकर्स ने बताया कि मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मोश पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने फिल्म की टैग लाइन दी है, जो है अपराध इससे अधिक खूबसूरत पहले कभी नहीं आया। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में अपने रोल को लेकर नवाज ने एक इंटरव्यू में कहा- वैसे, तो मैंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए है, लेकिन इस तरह का रोल कभी प्ले नहीं किया। मुझे इस फिल्म में कुछ नया करने का मौका मिल रहा है। 

 

ये भी पढ़ें
माथा भन्ना जाएगा कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी जान, 15 साल में ऐसे खड़ी की कॉमेडियन ने अपनी मिलकियत

पति की मौत के बाद ऐसी हाई-फाई लाइफ जीती थी सोनाली फोगाट, ग्लैमर की थी दीवानी, 10 PHOTOS 

कपिल शर्मा का न्यू लुक देख चौंके फैन्स, पर इस हरकत के कारण हुए ट्रोल, एक बोला- रणवीर की सस्ती कॉपी

70 के दशक की 6 एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी, 2 की पति ने की खूब पिटाई, 1 की बर्बादी जान उड़ जाएंगे होश

अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें

कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं

PREV

Recommended Stories

Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!
'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान