
मुंबई। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) हाल ही में इंडियाज गॉट टैलेंट' (Indias got talent) के स्टेज पर पहुंचीं। इस दौरान वो शो के जज बादशाह (Badshah) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पास भी गईं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, जब हरनाज संधू शिल्पा और बादशाह से मिलने पहुंची तो बादशाह अपनी सीट से उठे तक नहीं। वहीं शिल्पा शेट्टी के एक्सप्रेशन भी ऐसे थे, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और दोनों जजों की क्लास लगा दी।
इस वीडियो को खुद हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में हरनाज संधू जैसे ही स्टेज पर पहुंचीं तो वहां मौजूद बादशाह (Badshah) अपनी सीट पर ही बैठे-बैठे हरनाज से बोले- फाइनली कोई तीसरा बंदा आया है चंडीगढ़ से। वहीं बादशाह के बगल में खड़ी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी हरनाज को देख बेहद बुझा-सा रिएक्शन दिया। इस दौरान शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ खड़ी दिखीं। हरनाज के लिए दोनों जजों का ऐसा बिहैवियर देख लोग भड़क उठे और इन्हें जमकर ट्रोल किया।
एक यूजर ने हरनाज (Shilpa Shetty) के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- क्या हरनाज इससे ज्यादा सम्मान डिजर्व नहीं करती थीं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या इन जजों को तमीज नहीं है। कितने बनावटी लग रहे हैं ये लोग। साफ दिख रहा है कि नकली एक्सप्रेशन दे रहे हैं। हरनाज ने देश का मान बढ़ाया है, लेकिन कोई सम्मान नहीं। बेहद शर्मनाक है ये। एक और यूजर ने कहा- हरनाज की वजह से 21 साल बाद भारत को एक बार फिर मिस यूनिवर्स ताज मिला लेकिन इन जजों के हाव-भाव कितने बनावटी हैं।
कौन हैं हरनाज संधू :
चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू (Shilpa Shetty) ने दिसंबर, 2021 में 70वें मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। हालांकि, हरनाज कौर सीलिएक नाम की बीमारी (celiac) से जूझ रही हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है। बता दें कि celiac एक इंटेस्टाइनल बीमारी है। यह बॉडी में ग्लूटेन के डाइजेस्ट ना हो पाने के कारण होती है। इस बीमारी में ग्लूटन बढ़ने की वजह से छोटी आंत डैमेज हो जाती है, जिससे शरीर को जरूरी न्यूट्रिशन नहीं मिल पाता है। बाद में इसकी वजह से कई सारे रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही मरीज का वजन भी तेजी से बढ़ने-घटने लगता है।
ये भी पढ़ें :
rrr collection 10 days: 14 परसेंट बढ़ गई RRR की कमाई, 200 करोड़ क्लब में पहुंचने से अब इतनी दूर है फिल्म
Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच
मम्मी-पापा को छोड़ अकेले ही रवाना हुई अजय देवगन की बेटी, चेहरे पर उदासी और आंखों में दिखा सूनापन
घर में नहीं थी धन-दौलत की कमी पर एक गलती ने इस हीरोइन को बना दिया नौकरानी, पति से भी मिला धोखा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।