लोगों के साथ ही भाजपा नेताओं ने भी दीपिका की फिल्म का विरोध किया था। इसी बीच हेमा मालिनी, दीपिका और उनकी फिल्म छपाक से सपोर्ट में आई हैं। इतना ही नहीं अजय देवगन ने भी दीपिका के जेएनयू जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई. दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म छपाक का चारों ओर विरोध हो रहा है। जब से वे वहां गई है उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। जेएनयू जाने के बाद जहां लोगों ने उनकी फिल्म का बायकॉट किया वहीं, अब एंडोर्समेंट्स कंपनियां भी सर्तक हो गई हैं। दीपिका जिन विज्ञापनों से जुड़ी है उन्हें पर स्क्रीन पर दिखाना भी कम कर दिया गया है। लोगों के साथ ही भाजपा नेताओं ने भी दीपिका की फिल्म का विरोध किया था। इसी बीच हेमा मालिनी, दीपिका और उनकी फिल्म छपाक से सपोर्ट में आई हैं। इतना ही नहीं अजय देवगन ने भी दीपिका के जेएनयू जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हेमा मालिनी ने कहा
भाजपा नेता और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म छपाक के बारे में हेमा मालिनी ने कहा है कि एक कलाकार के तौर पर कहूं तो कोई भी फिल्म कलाकार बड़ी मेहनत से बनाता है। वह चाहता है उसकी फिल्मों को दर्शक देखें। इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए। जो देखना चाहे, देखें। दीपिका ने बहुत जटिल रोल किया है। इतना ही नहीं दीपिका के जेएनयू में जाने को लेकर भी हेमा मालिनी ने बोला कि यह उनका निर्णय है, उनसे ही सवाल करिए। मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकती।
अजय देवगन किया रिएक्ट
अजय देवगन ने दीपिका के जेएनयू जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में कहा, 'कौन क्या कर रहा है और कौन किसके समर्थन और विरोध में है, ये उनका निजी फैसला है। अगर दीपिका जेएनयू गईं तो ये उनका निजी फैसला है, मेरा इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।' अजय ने कहा, 'मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हमें आपस में लड़ने की या एक दूसरे का विरोध करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। किसी भी समस्या का हल बात करके निकाला जा सकता है। ऐसे में जो भी समस्या है, उस पर खुलकर बात करें।'
दोनों फिल्मों ने तीन दिन में कमाए इतने
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म ने अभी तक कुल 19.02 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी ने अभी तक कुल 61.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली।
छपाक को मिली कम स्क्रीन
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी के मुकाबले छपाक को कम स्क्रीन मिली है। छपाक को देशभर में 1700 और विदेश में 460 स्क्रीन्स मिले हैं। कुल मिलाकर फिल्म को 2160 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। वहीं, तान्हाजी भारत में कुल 3880 स्क्रीन्स मिले हैं। इनमें 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट शामिल हैं। वहीं विदेश में फिल्म को 660 स्क्रीन्स मिले हैं, यानी कुल मिलाकर तान्हाजी को 4540 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।