
मुंबई. टाइगर श्रॉफ(tiger shroff) ने अपने करियर की शुरुआत 'हीरोपंती' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई मूवीज की लेकिन कुछ एक को छोड़ दे तो किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया। लंबे वक्त बाद 'हीरोपंती 2' लेकर जैकी श्रॉफ के बेटे आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि फ्लॉप का टैग ये मूवी हटाने में मदद करेगी। लेकिन ट्विटर पर आ रहे रिव्यू को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी ये उम्मीद भी टूट जाएगी। मूवी में टाइगर के अलावा तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं।
फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है। बबूल राणावत (टाइगर श्रॉफ) हैकर है जो बिना लोगों को ऑनलाइन अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करता है। बबलू को इनयाा (तारा सुतारिया) से प्यार है जो इंटरनेशनल डिजिटल जालसाज लैला (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की बहन है। लैला एक शातिर ठग होता है और लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए पल्स नाम का ऐप बनाता है। जिसके इस्तेमाल से वो बैंक डिटेल्स हासिल करता है। इस काम में बबूल उसकी मदद करता है।
बबूल और लैला में से कौन मारेगा बाजी?
बबलू इनाया को पाने के लिए लैला के सबसे बड़ी चोरी में मदद करने के लिए राजी हो जाता है। उसे लैला के साथ फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग के दिन यानी 31 मार्च को चोरी को अंजाम देना है, जब सभी के बैंक अकाउंट्स रुपयों से भरे होते हैं। इस दौरान उसकी मुलाका अमृता सिंह से होती है, जिसके बाद उसका जमीर जाग जाता है। वो लैला का साथ छोड़ देता है। लैला को खबर मिलने पर वो बबूल को मारने की कोशिश करता है।
तारा सुतारिया नहीं दिखा पाई कमाल
वहीं, बबूल पूरे सिडिकेंट को खत्म करने और लैला को जेल भेजने की कसम खाता है। आगे क्या होता है इसके लिए मूवी देखनी होगी। टाइगर श्रॉफ अपने डांस और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। वहीं, नवाज भी अपने रोल में जान डालते दिखाई देते हैं। तारा सुतारिया मूवी में कुछ खास जंची नहीं। वहीं, अमृता सिंह की एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही हैं।
अहमद खान ने एक्शन और डांस को अलग रंग देने की कोशिश की
अहमद खान ने फिल्म को एक्शन से लेकर डांस के मामले में एक नेक्स्ट लेवल पर लेकर गए हैं। लेकिन कहानी कमजोर होने की वजह से इसका ज्यादा फायदा होता दिख नहीं रहा है। फिल्म देखने के बाद फैंस ने ट्विटर पर अपना रिव्यू दिया है। मूवी को लेकर लोग ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आए।
वैसे अगर आपको डांस और एक्शन से प्यार है तो आप इस वीकेंड इस मूवी को देखने जा सकते हैं।
और पढ़ें:
PAYAL ROHATGI नहीं बन सकतीं कभी मां, LOCK UPP में रोते हुए लड़कियों को दी ये बड़ी सलाह
गली बॉय से बॉलीवुड पर छा जाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी हैं करोड़ों के मालिक, जानें इनका नेट वर्थ
करण जौहर के सवालों का सामना करेंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, न्यूली वेड कपल इस शो के होंगे पहले गेस्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।