रानू मंडल के गाने की लॉन्चिंग पर रो पड़े हिमेश रेशमिया, पत्नी ने किसी तरह आंसू पोंछकर चुप कराया

Published : Sep 11, 2019, 06:41 PM IST
रानू मंडल के गाने की लॉन्चिंग पर रो पड़े हिमेश रेशमिया, पत्नी ने किसी तरह आंसू पोंछकर चुप कराया

सार

रानू की किस्मत तब पलटी, जब एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में रानू मंडल लता मंगेशकर की आवाज में गाए गाने 'एक प्यार का नगमा है' गा रही थीं। 

मुंबई। हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी कहानी' बुधवार को एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इस मौके पर गाने की सिंगर रानू मंडल और हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर भी मौजूद थीं। इस दौरान मीडिया से बात करते वक्त हिमेश रेशमिया इमोशनल हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए। ये देखते ही हिमेश की पत्नी सोनिया ने फौरन पति के आंसू पोंछे और उन्हें चुप कराया। 

सॉन्ग लॉन्च इवेंट में रानू मंडल महरून कलर की साड़ी में पहुंची थीं। इस दौरान उनके हाथ में एक बड़ा कैरी बैग था। रानू अपने गाने की लॉन्चिंग के दौरान काफी खुश नजर आईं और उन्होंने खुलकर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। वहीं हिमेश ने भी रानू मंडल की जमकर तारीफ की। 

हिमेश पर लगे ये आरोप
इससे पहले हिमेश रेशमिया पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने रानू मंडल के सहारे खुद को लाइमलाइट में लाने की कोशिश की है। वैसे, हिमेश के गाने को रानू मंडल की वजह से काफी पब्लिसिटी मिली है। यही वजह है कि उनका गाया गाना 'तेरी मेरी कहानी' रातोंरात हिट हो चुका है। 

कौन हैं रानू मंडल 
रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना पेट भरती थीं। रानू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गाने के बदले कोई उन्हें पैसे तो कोई बिस्किट का पैकेट या फिर कोई खाने की चीज दे देता था। बस इसी से वो अपना पेट भर लेती थीं। रानू की किस्मत तब पलटी, जब एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में रानू मंडल लता मंगेशकर की आवाज में गाए गाने 'एक प्यार का नगमा है' गा रही थीं। 

PREV

Recommended Stories

Tere Ishk Mein 100Cr पार, धुरंधर की आंधी के बीच धनुष-कृति की फिल्म छाप रही नोट
धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल