पत्नी से लंबे दिखने के चक्कर में Himesh Reshammiya ने किया वो काम कि उड़ा मजाक, आप खुद ही देख लें

Published : Mar 13, 2022, 08:40 AM ISTUpdated : Mar 13, 2022, 08:44 AM IST
पत्नी से लंबे दिखने के चक्कर में Himesh Reshammiya ने किया वो काम कि उड़ा मजाक, आप खुद ही देख लें

सार

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी सोनिया कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। कपल ने गाड़ी से उतरते ही वहां मौजूद फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान हिमेश रेशमिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं।

मुंबई। हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी सोनिया कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। कपल ने गाड़ी से उतरते ही वहां मौजूद फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान हिमेश रेशमिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से लोग हिमेश रेशमिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, हिमेश (Himesh Reshammiya) की दूसरी पत्नी सोनिया कपूर हाइट में उनसे लंबी हैं। ऐसे में फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त जब हिमेश अपनी पत्नी के बगल में खड़े हुए तो उनकी हाइट सोनिया से कम लग रही थी। फिर खुद को सोनिया के बराबर दिखने के लिए हिमेश अपने पैर उठा कर पोज देने की कोशिश करते दिखे। हिमेश को ऐसा करते देख सोशल मीडिया यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं।

सोनिया कपूर (Soniya Kapoor) से हाइट मैच न होने पर हिमेश जब अपने पंजों पर खड़े होकर पोज देने लगे तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें कई हॉलीवुड कपल्स के उदाहरण भी दिए। एक शख्स ने लिखा- कभी भी टॉम क्रूज को निकोल किडमैन के साथ इस तरह करते नहीं देखा गया। वो भी तो लंबी हैं।  एक अन्य यूजर ने लिखा- सोफी टर्नर, जो जोनस से लंबी है। टॉम हॉलैंड से लंबी उनकी जेंगर्लफ्रेंड जेंडया हैं। 

पत्नी को छोड़ हिमेश ने उनकी सहेली से कर ली शादी : 
बता दें कि हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने 1995 में पहली शादी कोमल से की थी। वे एक बेटे के पिता बने। लेकिन फिर हिमेश का दिल अपनी ही पत्नी की सहेली सोनिया कपूर पर आ गया। 2016 में यह बात मीडिया में खूब उछली थी लेकिन हिमेश हमेशा इस बात को नकारते रहे। बाद में हिमेश ने 2018 में सोनिया कपूर से शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा होते हुए ही हिमेश, सोनिया से प्यार करने लगे थे। इतना ही नहीं सोनिया उनकी पत्नी कोमल अच्छी सहेली थी और अक्सर घर आया जाया करती थीं।

ऐसा रहा हिमेश रेशमिया का करियर : 
हिमेश रेशमिया ने सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में म्यूजिक देकर अपने करियर की शुरुआत की थी। आशिक बनाया आपने.., झलक दिखला जा.. जैसे सुपरहिट गाने हिमेश के नाम हैं। उन्हें पहचान फिल्म तेरे नाम में संगीत देकर मिली। हिमेश रेशमिया कुछ महीनों पहले रियलिटी शो 'सारेगामापा' के जज थे। हिमेश रेशमिया कई रियलिटी सिंगिंग शोज को जज कर चुके हैं। इनमें 'सारेगामापा चैलेंज', 'द वॉइस इंडिया' और 'सुपरस्टार सिंगर' शामिल हैं। हिमेश फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इनमें 'कर्ज', 'रेडियो', 'द एक्स्पोज' शामिल हैं।  

ये भी पढ़ें : 

PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को देखकर भी नहीं होगा यकीन
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Cast Educational Qualification: कोई 10वीं पास तो कोई आया यूके से पढ़कर
Sunny Deol ने बॉर्डर में लड़ी थी लोंगेवाला जंग, अब बॉर्डर 2 में कौन सी लड़ाई लड़ेंगे?