VIDEO:'हाउसफुल 4' में पत्नियों को लेकर कंफ्यूज दिखेंगे एक्टर्स, मिलेगा कॉमेडी का फुल डोज

Published : Sep 27, 2019, 03:30 PM ISTUpdated : Sep 27, 2019, 05:25 PM IST
VIDEO:'हाउसफुल 4'  में पत्नियों को लेकर कंफ्यूज दिखेंगे एक्टर्स, मिलेगा कॉमेडी का फुल डोज

सार

फिल्म 'हाउसफुल 4' को पीरियड ड्रामा फिल्म की तर्ज पर कॉमेडी के रूप में बुना गया है, जिसकी कहानी लंदन से शुरू होकर सीतामगढ़ में खत्म होगी।

मुंबई. अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया है। अगर ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें अक्षय, रितेश और बॉबी पत्नियों को लेकर कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं। 

ऐसी होगी इसकी कहानी 

फिल्म 'हाउसफुल 4' को पीरियड ड्रामा फिल्म की तर्ज पर कॉमेडी के रूप में बुना गया है, जिसकी कहानी लंदन से शुरू होकर सीतामगढ़ में खत्म होगी। इसमें 600 साल पुराना इतिहास देखने के लिए मिलेगा, जो कि अक्षय, रितेश और बॉबी की प्रेम कहानी पर बेस्ड होगा। इस मूवी का ट्रेलर भारत समेत चार देशों में रिलीज किया गया है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और दुबई शामिल है। इसमें चंकी पांडे भी आखिरी पास्ता के रूप में दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। इसमें कलाकारों के किरदार हों या उनकी एक्टिंग, दोनों ही काफी दिलचस्प है।  

"

इस दिन रिलीज होगी 'हाउसफुल 4' 

फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर महज 1 घंटे में 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स भई कर रहे हैं। बहरहाल, साजिद नाडियाडवाला की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए इसके चौथे सीक्वल का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है और इसे प्रोड्यूस खुद साजिद ने ही किया है। मूवी को 25 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?