शाहरुख़ खान ने Live देखी थी पत्नी गौरी खान की पहली डिलीवरी, आर्यन खान पैदा हुए थे तो ऐसा था उनका रिएक्शन

शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने कई इंटरव्यूज में अपनी पहली संतान के जन्म के समय की बातें शेयर की हैं। शाहरुख़ की मानें तो आर्यन के जन्म के समय उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वे गौरी को हमेशा के लिए खो देंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से क्लीन चिट मिल गई है। 24 साल के कार्तिक शाहरुख़ और गौरी खान की पहली संतान हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आर्यन का जन्म हुआ, तब शाहरुख़ खान का रिएक्शन कैसा था। खुद शाहरुख़ और गौरी ने एक टीवी शो पर इस बात का खुलासा किया था।

बच्चे को खींचकर बाहर निकाल रहे थे शाहरुख़

Latest Videos

1997 में आर्यन के जन्म के करीब एक महीने बाद शाहरुख़ और गौरी सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर पहुंचे थे। इस दौरान गौरी ने बताया था कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान शुरू से आखिर तक उनके लिए बहुत सपोर्टिव रहे थे। गौरी ने यह भी बताया था कि उनकी डिलीवरी के समय शाहरुख़ भी ऑपरेशन थिएटर में मौजूद थे। बकौल गौरी, "वे सचमुच बच्चे को बाहर खींच रहे थे और तस्वीरें खींच रहे थे। उस वक्त डॉक्टर्स कह रहे थे हमें काम करने दीजिए।"

इसके बाद शाहरुख़ ने बताया, "मैं मास्क और बाकी सब चीजें पहनकर अंदर ही था। उन्होंने बच्चे को बाहर निकाला और मैंने सबकुछ देखा। यहां तक कि गौरी का चीरा भी।  उन्होंने मुझे यह नहीं देखने के लिए कहा था। लेकिन मैं उस पल का आनंद ले रहा था।" इस पर गौरी ने शाहरुख़ को टोका और बोलीं, "वे एक फिल्म की तरह सब देख रहे थे।" शाहरुख़ के मुताबिक़, उन्होंने सबसे पहले आर्यन के सिर को बाहर आते देखने के साथ गौरी के शरीर से निकलता ख़ून तक सबकुछ देखा।

शाहरुख़ को थी सिर्फ गौरी की चिंता

जब शाहरुख़ से पूछा गया कि बच्चे को जीवित बाहर आते देखकर उन्हें कैसा महसूस हुआ था तो उनका जवाब था, "मुझे नहीं पता। मैं जैसे कह रहा था कि उसे एक तरफ रखो, मुझे गौरी को देखने दो। क्योंकि मैं उस वक्त उसके (बच्चे के) ज्यादा क्लोज नहीं था। मैं गौरी को लंबे समय से जानता था।"

शाहरुख़ को लग रहा था गौरी मर जाएंगी

शाहरुख़ की मानें तो जब गौरी को पहली प्रेग्नेंसी के दौरान लेबर रूम में ले जाया गया था, तब वे बहुत डरे हुए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अपने पैरेंट्स को अस्पताल में खोया था। इसलिए मुझे अस्पताल में होना पसंद नहीं था। गौरी बहुत नाज़ुक थी। मैने कभी उसे बीमार होते नहीं देखा या उसकी सेहत खराब होते नहीं देखी। जब मैंने उसे अस्पताल में देखा तो उन्होंने उसे ट्यूब और बाकी सब सामान लगा दिया था। वह बेहोश हो रही थी और उसका शरीर ठंडा था। मैं उसके साथ ऑपरेशन थिएटर में गया। मुझे लगा कि वह मर जाएगी। उस वक्त मैंने बच्चे के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचा। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं था। वह कांप रही थी और मैं लॉजिकली जानता था कि बच्चे को जन्म देते समय मरते नहीं हैं। फिर भी मन में एक डर था।"

आर्यन के जन्म से पहले गौरी को हुए थे मिसकैरेज

शाहरुख़ खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आर्यन के जन्म से पहले गौरी को कुछ मिसकैरेज हुए थे। उन्होंने कहा था, "मेरे बड़े बेटे आर्यन के जन्म से पहले गौरी को कुछ मिसकैरेज हुए थे और जब उसका जन्म हुआ, तब कुछ दिन काफी मुश्किल भरे थे। सुहाना के जन्म के समय हम बहुत एक्साइटेड थे। क्योंकि गौरी और मैं हमेशा से पहले बेटी चाहते थे। लेकिन यह दूसरी बार में हुई।"

शाहरुख़ और गौरी की शादी 1991 में हुई थी और अब वे तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के पैरेंट्स हैं।

और पढ़ें...

ड्रग्स केस में बेटे को क्लीन चिट मिलने के बाद कैसा महसूस कर रहे शाहरुख़ खान, वकील ने बयां किया हाल

वक्त निकालकर मैनेजर की शादी में पहुंचे कार्तिक आर्यन, लेकिन इस वजह से पड़ गई डांट

राखी सावंत के लिए बॉयफ्रेंड ने दुबई में खरीदा घर, लेकिन नहीं चाहते कि वे फिल्मों में ऐसा काम करें

Bhool Bhulaiya 2 : कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा, जानिए उनकी फिल्मों की कमाई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts