
मुंबई. ऋतिक रोशन की हाल ही में आई फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं। मूवी की सफलता के बाद रविवार को ऋतिक एक्स-वाइफ सुजैन खान और बच्चों ऋदान और रेहान के साथ ब्रंच पर गए। इस दौरान उन्होंने फैमिली के साथ जमकर एन्जॉय किया। ऋतिक जहां ग्रे कलर की हूडी में दिखे तो सुजैन नियोन टॉप और ब्लू जींस में नजर आईं। ऋतिक और सुजैन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।
शादी को टूटे हो गए हैं 5 साल
गौरतलब है कि ऋतिक और सुजैन ने शादी के 14 साल बाद 2014 में तलाक ले लिया था। लेकिन अपने बच्चों की परवरिश दोनों साथ करते हैं। इसलिए दोनों बच्चों के साथ अक्सर आउटिंग और वेकेशन पर नजर आते रहते हैं।
अपने और ऋतिक के बारे में ये है सुजैन का कहना
सुजैन ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा था- "ऋतिक मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं। हम भले ही अब शादी के बंधन में नहीं हैं, लेकिन अच्छे दोस्त हैं। ये दोस्ती मेरे लिए बहुत पवित्र है, ये मुझे कभी दुखी और अकेला महसूस नहीं होने देती। मेरे बच्चे गो-गेटर्स हैं। वो ही ये सब ऑर्गनाइज करते हैं।"
ऋतिक के लिए भी ये दोस्ती है खास :
ऋतिक ने भी एक इंटरव्यू में कहा था- "ये बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है, दोस्तों की तरह हम हमारे बच्चों के साथ हैं। एक बात तो पक्की है कि प्यार नफरत में बदल नहीं सकता और अगर ऐसा हो जाए तो समझिए की वो प्यार कभी था ही नहीं। प्यार के दूसरी तरफ भी प्यार ही होता है। अगर आप ये समझ गए तो आप प्यार में वापस आने के तरिके ढूंढते रहेंगे।"
बता दें कि ऋतिक की इस साल 'सुपर 30' के बाद 'वॉर' भी बहुत हिट रही। जहां 'सुपर 30' ने 172 करोड़ बनाए थे वहीं वॉर ने दो हफ्तों में ही देशभर में '200 करोड़' का आंकड़ा पार कर लिया।