BOX OFFICE पर खत्म Vikram Vedha, 12 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छूना मुश्किल, इतने का घाटा

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा अपनी रिलीज के महज 12 दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। 175 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा तक नहीं छूआ है। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। 30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 12 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा तक नहीं छू पाई। बता दें कि डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री की 175 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को करीब 100 करोड़ से ज्यादा का घाटा उठाना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अभी तक महज 71.78 करोड़ की ही कमाई की है। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.40 करोड़ रुपए रहा। खबरों की मानें तो फिल्म की कमाई बढ़ने की जगह दिन-ब-दन गिरती ही जा रही है। आपको बता दें कि विक्रम वेधा साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक है। साउथ वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और इसी के बाद इसे हिंदी में भी बनाने का फैसला लिया था। फिल्म में राधिका आप्टे (Radhika Apte) लीड रोल में है। 


विक्रम वेधा के मेकर्स को करोड़ों का घाटा
फिल्म विक्रम वेधा के डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ने 2017 में आर माधवन और विजय सेतुपति को लेकर तमिल में फिल्म विक्रम वेधा बनाई थी। तमिल को करीब 11करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दी थी। फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म कr सफलता को देखते हुए इसे हिंदी में बनाने का फैसला लिया गया। इस फिल्म में काम करने के लिए पहले शाहरुख खान और आमिर खान तक को अप्रोच किया गया। हालांकि, दोनों ही सुपरस्टार्स ने फिल्म में काम करने से मना दिया। इसके बाद कुछ और स्टार्स को भी अप्रोच किया गया लेकिन बात नहीं बनी और आखिरकार फिल्म सैफ-ऋतिक की झोली में गई। लेकिन पर्दे पर इनकी जोड़ी भी कमाल नहीं दिखा पाई। 

Latest Videos


ऋतिक रोशन-सैफ अली खान का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि फिल्म विक्रम वेधा से पहले सैफ-ऋतिक ने 2002 में आई फिल्म ना तुम जानो ना हम में साथ किया था। हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। बात ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की करें तो वे अपकमिंग फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। वहीं, बात सैफ अली खान की करें तो वे रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसके बाद से इसको लेकर बवाल मचा हुआ है।

 

ये भी पढ़ें

ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा

सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में

गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी

7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन

जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी

400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ