VIRAL VIDEO ने खोल दी 'हैंडसम' ऋतिक रोशन की पोल! सोशल मीडिया पर उड़ रहा जमकर मजाक

Published : Oct 16, 2022, 12:25 PM IST
VIRAL VIDEO ने खोल दी 'हैंडसम' ऋतिक रोशन की पोल! सोशल मीडिया पर उड़ रहा जमकर मजाक

सार

हाल ही में फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आए ऋतिक रोशन का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग उनका मजाक बना रहे हैं तो वहीं, ऐसे लोग भी हैं , जो ऋतिक की वकालत करते हुए अपनी ओर से वीडियो पर सफाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके सिर के बाल काफी कम दिखाई दे रहे हैं। वीडियो कब का है? यह तो स्पष्ट नहीं है। लेकिन इसे लेकर ऋतिक रोशन के फैन्स कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) उर्फ़ केआरके (KRK) को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। इसकी वजह यह है कि केआरके ने यह वीडियो  साझा कर ऋतिक रोशन का मजाक उड़ाया है, जो उनके फैन्स को नागवार गुजरा है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...

यह है KRK का ट्वीट

शनिवार रात कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर हैंडल से ऋतिक रोशन का वीडियो साझा किया, जिसमें उनके सिर के पीछे की ओर बाल कम दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "जब ऋतिक रोशन अपना हेयर पैच पहनना भूल गए।" केआरके यहीं नहीं रुके, उन्होंने इसी ट्वीट की थ्रेड में लिखा है, "माफ़ कीजिए, जब उन्होंने (ऋतिक रोशन) अपना हेयर पैच सही तरीके से नहीं पहना।"

इंटरनेट यूजर्स के कमेंट

वीडियो देखने के बाद जहां कई इंटरनेट यूजर्स केआरके के मजाक में शामिल होकर ऋतिक पर हंस रहे हैं तो वहीं, ऋतिक के फैन्स ने केआरके को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।मसलन एक, एक यूजर ने लिखा है, "अगर वे बाल्ड भी हो जाएं, तो भी वे ज्यादातर हीरोज से बेहतर दिखेंगे।" एक यूजर का कमेंट है, "जेल में जो ट्रीटमेंट हुआ, भूल गया क्या इतना जल्दी।" एक यूजर का कमेंट है, "अब भी हैंडसम दिखता है।" कई लोग यह बताने की कोशिश भी कर रहे हैं कि यह वीडियो उस वक्त का है, जब ऋतिक ने ब्रेन की सर्जरी कराई थी।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऋतिक के बाल कम होने पर हैरानी जता रहे हैं। एक यूजर का कमेंट, "इसीलिए वह पूरे टाइम कैप पहनता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "OMG! छुपा हुआ सच।" एक यूजर का कमेंट है, "अरे यार...ये टकला है...आज तक इसको मैं एकदम जबर्दस्त हीरो समझता रहा।"

बता दें कि कमाल राशिद खान अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की टांग खिंचाई करते रहते हैं। यहां तक कि वे एक्टर ऋषि कपूर और इरफ़ान खान की मौत का मजाक उड़ाने से भी नहीं चुके थे। उन्होंने कहा था कि वे पहले से जानते थे कि दोनों स्टार्स की मौत हो जाएगी। इसकी वजह से वे हाल ही में 10 दिन तक जेल में भी बंद रहे थे। बात ऋतिक रोशन की करें तो वे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम वेधा' में लीड रूल करते नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'सतरंगी', 'कृष 4', और 'फाइटर' शामिल हैं।

और पढ़ें...

MMS कांड वाली अंजलि अरोड़ा ने नए VIDEO में दिखाईं हॉट अदाएं, लोग बोले- कच्चा बादाम पक्का हो गया

धर्मेन्द्र की पहली पत्नी के बारे में क्या सोचती हैं हेमा मालिनी? आखिर क्यों शादी के बाद कभी नहीं गईं पति के घर

सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने पत्नी को बताया मानसिक बीमार, चारू असोपा ने भी कहा- शादी करना सबसे बड़ी गलती

उर्फी जावेद की बर्थडे पार्टी की 7 PHOTOS, देखने के बाद लोग ले रहे जमकर मजे

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई