Hrithik Roshan ने दाढ़ी में शेयर की लास्ट सेल्फी, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कर दिया प्यार का इजहार !

Published : May 26, 2022, 01:47 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 01:59 PM IST
Hrithik Roshan ने दाढ़ी में शेयर की लास्ट सेल्फी, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कर दिया प्यार का इजहार !

सार

 बुधवार यानि 25 मई की रात मुंबई के यश राज स्टूडियो ( Yash Raj Studios) में करन जौहर ( Karan Johar) के 50 वें जन्मदिन की पार्टी में ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने साथ-साथ कदम रखा, इसके बाद सभी से मेल मुलाकात की, यह कपल ब्लैक एंड ब्लिंक  की थीम पर के साथ यहां पहुंचा था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hrithik Roshan 'last selfie' in beard : ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने अपने रुमर रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे इस कपल ने बीती रात खुलकर एक साथ पोज़ दिए, वहीं इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दूसरे के पिक्स पर अपना प्यार भी बरसाया है। 

करन जौहर की पार्टी में कपल ने दिया पोज
 बुधवार यानि 25 मई की रात मुंबई के यश राज स्टूडियो ( Yash Raj Studios) में करन जौहर ( Karan Johar) के 50 वें जन्मदिन की पार्टी में दोनों ने साथ-साथ कदम रखा, इसके बाद सभी से मेल मुलाकात की, यह कपल ब्लैक एंड ब्लिंक  की थीम पर के साथ यहां पहुंचा था। 

ऋतिक और सबा आज़ाद ने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया रिएक्ट
ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने  खुशी-खुशी कैमरों के लिए पोज दिया। बता दें कि उनकी डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं थी,  जब सबा आज़ाद और ऋतिक ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर ना केवल फॉलो किया बल्कि एक-दूसरे की पिक्स और स्टाइल की जमकर तारीफ भी की थी। करन जौहर के बर्थडे बैश में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इसके बाद ऋतिक और सबा आज़ाद ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लुक की सेल्फी पोस्ट की थी। इस पर रिएक्शन आए हैं। 

ऋतिक रोशन ने शेयर की सेल्फी
ऋतिक रोशन ने अपने काले सूट में एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन दिया : "Last night. Also, last post with beard." ।

 

 
सबा ने कहा- शुक्रिया
वहीं  दूसरी ओर सबा ने बूमरैंग सेल्फी (boomerang selfie) में अपने आउटफिट के डिजाइनर का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, "Hey misho designs, thanks for the bling bling."।  ऋतिक काले रंग के सूट में काले रंग की शर्ट के साथ बहुत हैंडसम लग रहे थे, वहीं सबा ने कट-आउट ब्लैक ड्रेस में गोल्डन हील्स और क्लच आउटफिट पहना हुआ था।



ऋतिक और सबा ने इस पार्टी में इसतरह पोज देकर अपने रिश्ते को भी कंफर्म कर दिया है। दोनों के अफेयरके किस्से बी टाउन में काफी समय से चल रहे थे।   

 

ये भी पढ़ें
Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS

सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 का 'संदेशे आते हैं' ही नहीं ये 8 गाने जगाते देशभक्ति की लौ, Republic Day को बनाएंगे खास
Border 2 एक्ट्रेस आईं वरुण धवन के सपोर्ट में, क्या कहना चाहती हैं इशिका गगनेजा