
मुंबई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का नया गाना 'शिकायत' (Shikayat) रिलीज हो गया है। इस गाने में हुमा कुरैशी ने महफिल लूट ली है। गाने में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) कव्वाली सुनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हुमा कुरैशी की सुंदरता में उनका अदाएं चार चांद लगा रही हैं। यह कव्वाली गीत गंगूबाई की लाइफ के एक पार्ट को दिखाता है। बता दें कि इस गाने को अर्चना गोरे ने गाया है, जबकि इसके बोल एएम तुराज ने लिखे हैं।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के एक्टर शांतनु माहेश्वरी ने हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की तारीफ करते हुए लिखा-आप अमेजिंग है, फुल पॉवर। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने लिखा-वाह मेरी सोफिया कव्वाल। फैंस भी एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला की भीतरी खूबसूरती। वहीं एक और ने लिखा- आपने जबरदस्त काम किया है और स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं।
Huma Qureshi ने छोटे रोल में ही लूट ली महफिल :
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने इस गाने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा- ये गाना मेरे लिए बहुत ही खास है। संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हमेशा से एक सपना रहा है। गंगूबाई फिल्म में हुमा कुरैशी ने कैमियो किया है। हुमा भले ही पर्दे पर कम दिखी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी छोटी प्रेजेंस से ही महफिल लूट ली है। हुमा कुरैशी के अलावा गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन का भी कैमियो है। अजय देवगन ने फिल्म में रहीम लाला का रोल निभाया है।
5 दिन में 50 करोड़ पार हुई Gangubai Kathiawadi :
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया रिलीज फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) बॉक्सऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। फिल्म ने पांचवे दिन घरेलू बॉक्सऑफिस पर 10 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह कुल 5 दिनों में फिल्म की कमाई अब 50 करोड़ को पार कर गई है। बता दें कि यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई थी। हालांकि, कमाई के मामले में इसके साथ ही रिलीज हुई साउथ की दो फिल्में वलीमई और भीमला नायक काफी आगे निकल गई हैं।
ये भी पढ़ें :
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू
Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।