
मुंबई/कोलकाता। बांग्लादेशी एक्ट्रेस रायमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu) की हत्या का रहस्य सुलझ गया है। बीते मंगलवार को एक्ट्रेस की लाश दो टुकड़ों में बोरे में बंद मिली थी। पुलिस ने शक होने पर एक्ट्रेस के पति शखावत अली और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में कबूल कर लिया है कि उसने ही पत्नी रायमा की हत्या की है। इससे पहले ढाका के DSP मारुफ हुसैन सरदार ने बताया था कि ये हत्या पारिवारिक कलह की वजह से ही हुई है।
बता दें कि 16 साल पहले रायमा (Raima Islam Shimu) की शादी शखावत अली से हुई थी। दोनों की लव मैरिज थी। रायमा की बहन के मुताबिक उन दोनों के बीच ऐसा कोई झगड़ा नहीं था, जिसके चलते हत्या जैसा कदम उठाया गया। रविवार 16 जनवरी को रायमा घर से शूटिंग पर जाने का कहकर निकलीं थी। जब वे नहीं लौटीं तो उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बहन फातिमा निशा और भाई ने दर्ज कराई थी। बाद में रायमा के हत्यारे पति ने भी सोमवार 17 जनवरी को एफआईआर दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक रायमा (Raima Islam Shimu) के पति शखावत अली ने रविवार को ही पत्नी की हत्या कर दी थी। उसने सुबह करीब 8 बजे रायमा का गला घोंट कर मार डाला था। उसके बाद अपने दोस्त को फोन करके बुलाया। दोनों ने लाश को बोरे में भरा और गाड़ी में रखकर निकल गए। मीरपुर की ओर जाने के बावजूद वे लाश फेंक नहीं पाए, इसलिए लौट आए। बाद में रविवार शाम को ही वे फिर से ढाका के मोहम्मदपुर इलाके से आगे कैरानीगंज की तरफ गए। जहां उन्होंने रात 9.30 बजे लाश को झाड़ियों में फेंका और लौट आए।
इस वजह से पुलिस को हुआ यकीन :
पुलिस को इस हत्या में शंका तो पहले से ही थी। पुलिस को पहला सुराग उस रस्सी से मिला, जिससे बोरी को सिला गया था। दरअसल, पुलिस जब रायमा के घर जांच के लिए पहुंची तो उसी रस्सी का एक बंडल शखावत अली की गाड़ी में मिला। पुलिस के मुताबिक, लाश को झाड़ियों में फेंकने के बाद शखावत ने गाड़ी धोई थी। इसके बाद भी जब बदबू नहीं गई तो उसने ब्लीचिंग पाउडर छिड़का था। पुलिस ने जब पूछताछ में सख्ती बरती तो शखावत अली ने सबकुछ सच-सच बता दिया।
24 साल पहले राइमा ने शुरू किया था करियर :
45 साल की राइमा इस्लाम शिमू ने साल 1998 में फिल्म 'बर्तमान' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो अब तक करीब 25 फिल्मों और कुछ टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। राइमा इस्लाम शिमू बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की मेंबर भी थीं। वे कई साल से एक निजी टीवी चैनल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करती थीं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी था।
ये भी पढ़ें :
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद
महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।