
मुंबई. प्यार से बना रिश्ता हमेशा खूबसूरत हो ये जरूरी नहीं होता है। अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू ( Raima Islam Shimu) केस इसकी बानगी है। बांग्लादेश की अभिनेत्री ने 16 साल पहले शखावत अली (Shakhawat Ali Nobel) से लव मैरेज करके खूबसूरत जिंदगी की शुरुआत की थी। दो बच्चों के माता-पिता भी ये बने। लेकिन एक दिन रक्षा करने वाला ही उसका भक्षक बन जाएगा ये राइमा इस्लाम को पता नहीं होगा। पुलिस ने राइमा इस्लाम मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है। जो कहानी सामने आई है वो बेहद ही डरावनी है।
बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की हत्या का रहस्य प्लास्टिक की एक डोरी से मिले सुराग़ की सहायता से सुलझा लिया गया है। कुछ दिनों से लापता राइमा इस्लाम शिमु का शव ढाका के बाहरी इलाके में दो बोरे में बंद बरामद किया गया था।
एक्ट्रेस की गला दबाकर हत्या
पुलिस की तरफ से बताई गई वारदात की कहानी कुछ इस तरह है। 16 जनवरी रविवार सुबह 7 से 8 के बीच अभिनेत्री की उसके पति शखावत अली ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने दोस्त को फोन करके बुलाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव के दो टुकड़े किए औ दो बोरे में डाला और प्लास्टिक की रस्सी से सिलाई की। घर में मौजूद दरबान को खाना लाने के बहाने दोनों ने बाहर भेज दिया और इसके बाद शव को गाड़ी में डालकर ठिकाने लगाने गए।
साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस पहुंची एक्ट्रेस के घर
लेकिन जब सही जगह नहीं मिला तो शव के साथ वो वापस घर लौट आए। इसके बाद उसी दिन शाम को फिर से वो गाड़ी लेकर निकले और इस बार उन्होंने शव को मोहम्मदपुर इलाके में विरान जगह पर फेंक कर वापस लौट आए। पुलिस को जब लाश बरामद हुई तो वो साक्ष्य जुटाने के लिए एक्ट्रेस के घर पहुंचे।
प्लास्टिक की रस्सी ने खोल दिया राज
इस दौरान बोरियों को जिस प्लास्टिक की डोर से सिला गया था उसका एक बंडल अभिनेत्री के पति की गाड़ी में बरामद हुआ। इतना ही नहीं गाड़ी को पानी से धोया गया था और दुर्गंध को दूर करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने तमाम चीजों पर गौर किया और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस मामले में आरोपी पति के दोस्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राइमा 25 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी थी काम
अपने जीवन काल में राइमा इस्लाम शिमू ने 50 से अधिक बांग्लादेशी टीवी सीरियलों और 25 से अधिक फिल्मों में अभिनव किया है। राइमा इस्लाम शिमू का अपना निजी प्रोडक्शन हाउस था।
और पढ़ें:
PARINEETI CHOPRA और उर्वशी रौतेला ने चश्मा लगा दिखाया स्वैग, इन सेलेब्स की अदाएं देख घायल हुए लोग
Bigg Boss 15: फिनाले टास्क में देवोलीना ने अभिजीत का काटा हाथ, बिचकुले ने मारने के लिए उठाया पत्थर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।