IFFI 2022 : RRR, 'द कश्मीर फाइल्स' सहित फेस्टिवल के लिए चुनी गई 45 फिल्म, देखें लिस्ट

पैनल ने फीचर और गैर-फीचर फिल्मों सहित कुल 45 फिल्मों का चयन किया है। गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले फेस्टिवल में सभी चुनी हुई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, IFFI 2022 : भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) ने शनिवार को 25 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के नामों का ऐलान किया है। गोवा में 20 से 28 नवंबर 2022 तक होने वाले 53वें फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इन 45 फिल्मों में से 10 फिल्में हिंदी भाषा में भी हैं, जिनमें 'द कश्मीर फाइल्स', 'थ्री ऑफ अस', 'मेजर' और 'सिया' ( The Kashmir Files, Three of Us, Major and Siya )जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, तमिल और तेलुगु में चार-चार फिल्में, दो बंगाली फिल्में, सात अंग्रेजी फिल्में, कन्नड़ और मलयालम में तीन फिल्में, मराठी में पांच और मैथिली, कोंकणी, मणिपुरी, संस्कृत, इरुला, उड़िया में एक-एक फिल्म का चयन किया गया है।

12 सदस्यीय कमेटी ने किया फिल्मों का चुनाव  

Latest Videos

प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व अनुभवी फिल्म निर्माता विनोद गनात्रा कर रहे थे। पैनल में विनोद गनात्रा के अलावा ए कार्तिक राजा, आनंद ज्योति, डॉ अनुराधा सिंह और शैलेश दवे सहित 12 मेंबर शामिल थे। पैनल ने 'महानंदा', 'थ्री ऑफ अस', 'सिया', 'द स्टोरीटेलर', 'धाबरी कुरुवी', 'नानू कुसुमा', 'लोटस ब्लूम्स', 'सऊदी वेल्लाक्का', 'फ्रेम', 'शेर शिवराज', 'एकदा का ज़ला', 'प्रतिक्षा', 'कुरंगु पेडल', 'किड़ा', 'सिनेमा बंदी' और 'कुधिराम बोस जैसी फीचर फिल्मों का चयन किया है । 

इन फिल्मों का भी किया गया चयन 
'मेनस्ट्रीम सिनेमा सेक्शन' में साल की दो सबसे बड़ी हिट विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के साथ-साथ 'टॉनिक', 'अखंड' और 'धर्मवीर: मुक्कम पोस्ट ठाणे' को फिल्म फेस्टीवल के लिए चुना गया है। दूसरी ओर, गैर-फीचर कैटेगिरी में, चंद्रशेखर ए, हरीश भीमानी, मनीष सैनी और पी उमेश नाइक के छह सदस्यीय पैनल ने ओइनम डोरेन के साथ, 'पाताल-टी', 'आयुष्मान', 'गुरुजन', 'हतिबंधु', 'खजुराहो', 'आनंद और मुक्ति', 'मेरे मरने से पहले', 'मध्यंतारा', 'वागरो', 'वीतिलेक्कू' ( Before I Die', 'Madhyantara', 'Vagro', 'Veetilekku), 'परे', विभजन की विभीषका अनकही कहानियां और छू मेद ना यूल मेड ( Vibhajan Ki Vibhishka Unkahi Kahaniyan and Chhu Med Na Yul Med) का चयन किया गया है।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का गठन 1978 में  किया गया था। इसका उद्देश्य सिनेमाई कला की मदद से देश की समृद्ध विरासत और संस्कृति के साथ-साथ भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देना है।

और पढ़ें...

कौन है यह 12 साल की लड़की, जिसके साथ रोमांस' करने के बाद मीका सिंह की हो रही जमकर किरकिरी?

मर कर भी एक दुनिया रोशन कर गईं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, परिवार ने पूरी की उनकी अंतिम इच्छा

Bigg Boss 16: बीमार पड़े सलमान खान, उनकी जगह करन जौहर करेंगे शो को होस्ट

हिट को तरसते बॉलीवुड पर भारी सैंडलवुड, कन्नड़ भाषा की इन 5 फिल्मों पर इस साल खूब हुई धन वर्षा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi