पायरेसी पर सख्त हाईकोर्ट, अक्षय कुमार की Ram Setu की रिलीज से पहले इतनी वेबसाइट्स के खिलाफ एक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को रिलीज से पहले दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए 23 वेबसाइट्स के खिलाफ एक्शन लिया है।
 

Rakhee Jhawar | Published : Oct 21, 2022 10:42 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म राम सेतु (Ram Setu) को लेकर जमकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अक्षय हर दिन फिल्म से जुड़ी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही ये भी बता रहे है कि फिल्म को रिलीज होने में कितने दिन बचे हैं। इसी बीच अक्षय को एक अच्छी खबर मिली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली हाईकोर्ट से फिल्म को बड़ी राहत मिली है। एचसी ने एक अपील की सुनवाई करते हुए करीब 23 वेबसाइट्स को फिल्म के वितरण, होस्टिंग, स्ट्रीमिंग, रीट्रांसमिटिंग, प्रदर्शन और डाउनलोड करने पर रोक दिया है। कोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता ने फिल्म बनाने और प्रमोशन करने में करोड़ों रुपए लगाएं है, अगर ये किसी वेबसाइट या मोबाइल पर रिलीज होती है तो इसे अधिनियम के प्रावधानों के तहत गलत माना जाएगा।


केप ऑफ गुड फिल्म्स एलएलपी ने दायर की थी याचिका
आपको बता दें कि फिल्म को पायरेसी से बचाने के लिए निर्माता केप ऑफ गुड फिल्म्स एलएलपी की तरफ से याचिका दायर की गई थी। इसमें दावा किया गया था कि फिल्म को बनाने और प्रमोशन करने में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, ऐसे में अगर ये किसी वेबसाइट पर लीक होती है तो करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ता है। याचिका में ये भी कहा गया था कि फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने दिया जाए, फिर इसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, जैसा कि फिल्म इंडस्ट्री की परंपरा है। हालांकि, वेबसाइट्स नियमों का उल्लंघन कर गलत तरीके से फिल्म की कॉपियां बनाती है और फिल्म रिलीज के साथ इसे लोगों को डाउनलोड करने के लिए मुहैया करवाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जज ज्योति सिंह की सिंगल बेंच ने मंगलवार को एक अंतरिम आदेश पारित किया। इतना ही नहीं राम सेतु के मेकर्स ने दावा किया था कि वे फिल्म के ओनर हैं और कॉपीराइट अधिनियम 1957 के प्रावधानों के तहत उनके पास ही फिल्म के राइट्स हैं। 


एक्शन-एडवेंचर फिल्म है राम सेतु
डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की फिल्म राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। इसमेंअक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिज, नुसरत भरुचा और सत्य देव लीड रोल में है। इस फिल्म की घोषणा नवंबर 2020 में की गई थी। हालांकि, कोविड 19 के चलते इसे पूरा करने में वक्त ज्यादा लगा। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 में पूरी हुई। फिल्म को ऊटी, दमन एन दीव और मुंबई में शूट किया गया था। 

 

ये भी पढ़ें
दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा

लाल जोड़े में पति संग दिवाली पार्टी में पहुंची कैटरीना कैफ,10 PHOTOS में देखें हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक

दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में

BOX OFFICE पर इन 6 फिल्मों ने क्रॉस की कमाई की लिमिट, 2 के कलेक्शन में बन जाए विक्रम वेधा जैसी 15 मूवी

FLOP अक्षय कुमार को क्यों चलनी पड़ रही महज 70 करोड़ की मूवी के लिए ऐसी चालें, जानें घबराहट की वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!