बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने के बाद आलिया को आया बॉडीगार्ड पर गुस्सा तो यूजर्स ने एक्ट्रेस को सुनाई खरी-खोटी

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है, जो कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म आलिया के अलावा रणबीर कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे।

मुंबई. बुधवार को मुंबई में आयोजित हुए IIFA 2019 अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'राजी' के लिए दिया गया था। लेकिन इसके बाद वे एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे अपने बॉडीगार्ड पर गुस्सा होती नजर आ रही हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूडर्स उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगते हैं। 

ट्रोलर्स ने किए ऐसे कमेंट्स 

Latest Videos

आलिया के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, '25 की है लेकिन लगती 35 की है। ड्रगबीर के साथ रहने का असर है खुद भी बूढ़ा ये भी बूढ़ी।' दूसरे ने लिखा, 'ये सब रणबीर का असर है। वे भी अपने फैंस और मीडिया के साथ रूडली पेश आते हैं।' तीसरे ने लिखा, 'पहले रणबीर का भूत नहीं सवार था तो तारे इनके जमीन पर थे अब उनके साथ घूमा करती हैं तो किस्मत और काम दोनों ही बर्बाद करके घूम रही हैं तो ये सब बदत्तमिजी करेंगी ही अनसक्सेसफुल के साथ रहकर वैसे ही तो बनेंगी।'  इसके साथ ही एक ने लिखा, 'अमीर बाप की बेटी हैं कुछ भी कर सकती हैं।'

 

इस फिल्म में आएंगी नजर 

बता दें, आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है, जो कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म आलिया के अलावा रणबीर कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं। क्योंकि ऐसा पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, खासियत देख फौरन कर देंगे बुकिंग
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत