
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA 2022) में शामिल होने के लिए अबू धाबी में मौजूद हैं। शुक्रवार रात उन्हें वहां आइफा रॉक्स के ग्रीन कार्पेट पर देखा गया। इस दौरान जब उनसे पंजाबी सिंगर सिद्द्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या पर रिएक्शन मांगा गया। जवाब में एक्ट्रेस ने जो कहा, उसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
यह है सारा का रिएक्शन
दरअसल, सारा के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे सिद्धू मूसेवाला की मौत पर रिएक्शन देते हुए कह रही हैं, "मुझे लगता है कि जो हुआ, वह पूरी तरह दिल दहला देने वाला है। बहुत बुरा हुआ, जो हुआ। इसके अलावा मैं और क्या कह सकती हूं। यह बेहद चौंकाने वाला है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। "सारा का बयान और उनका एक्सप्रेशन सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। वे उनकी और सवाल पूछने वाले की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "ऐसे गंवारों से सवाल क्यों पूछते हो।" एक यूजर ने लिखा है, "ओहो जी अत्यंत दुखद। इस बेवकूफ को पता भी है किसके बारे में पूछा जा रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "जबरदस्ती बुलवाओगे तो ऐसा ही होगा।" एक यूजर ने लिखा है, "मतलब वह उन्हें नहीं जानती थी। अच्छा है। उसकी पहचान बंदूक, हिंसा और मौत थी।"एक यूजर का कमेंट है, "इसको तो सही से सैड फील करना भी नहीं आता। बेचारा सिद्धू मूसेवाला मर गया। ऐसा ठंडा सा कमेंट कर रही है।" एक यूजर ने लिखा है, "जानती भी नहीं होगी वो तुम्हारे सिद्धू को। जब बेचारी जानती ही नहीं तो क्या बोलेगी।"
29 मई को हुई मूसेवाला की हत्या
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की VIP सिक्योरिटी हटने के एक दिन बाद ही 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वे अपनी एसयूवी महिन्द्रा थार से दो अन्य लोगों के साथ कहीं जा रहे थे। मंगलवार को मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पिता बलकौर सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी थी। पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है।
और पढ़ें...
अनुष्का शर्मा के साथ Sex सीन पर रणवीर सिंह ने कहा था- मैं उनके साथ दोबारा कर सकता हूं, क्योंकि वे...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।